ख़बरिस्तान नेटवर्क : ओडिशा के कटक में बेंगलुरु-कमाख्या एक्सप्रैस डिरेल हो गई है। बताया जा रहा है कि ट्रेन के 11 डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए हैं। डिरेल होने के बाद ट्रेन में बैठे पैसेंजर्स में हड़कंप मच गया और सभी चिल्लाने लगे। शुरूआती जानकारी में किसी भी पैसेंजर के हताहत होने की खबर नहीं है।
रेलवे अधिकारी पहुंचे मौके पर
जैसे ही डिरेल की जानकारी रेलवे अधिकारियों को मिली तो वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर NDRF, पुलिस और मेडिकल स्टाफ रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा हुआ है। ट्रेन के जो 11 डिब्बे डिरेल हुए हैं वह सभी 11 एसी कोच के बताए जा रहे हैं। लोगों को सुरक्षित बाहर ट्रेन से निकाला जा रहा है।
गुवाहटी जा रही थी ट्रेन
रेलवे अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा ने हादसे की पुष्टि की है और उन्होंने बताया कि रविवार सुबह 11 बजकर 54 मिनट पर बेंगलुरु-कमाख्या एसी सुपरफास्ट ट्रेन डिरेल हो गई है। ट्रेन बेंगलुरु से गुवाहटी जा रही थी तभी अचानक ट्रेन डिरेल हो गई। हादसे में किसी भी पैसेंजर को चोट नहीं आई है।
हादसे की जांच की जा रही है
उन्होंने आगे बताया कि हमारी रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई और पैसेंजर्स की मदद की जा रही है। वहीं हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। डिरेल होने के कारण रूट पर चलने वाली बाकी ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है। वहीं लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं।