ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर में शनिवार देर रात किशनगढ़-पठानकोट रोड पर कार एक्सीडेंट में दो दोस्तों की मौत हो गई है। जबकि 2 बुरी तरह से घायल हैं और अस्पताल में उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि कार को एक गाड़ी ने टक्कर मार दी, जिस कारण यह हादसा हुआ है।
SSF की टीम ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल
जैसे ही इस घटना की जानकारी सड़क सुरक्षा फोर्स (SSF) की टीम को लगी तो वह तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने कार में फंसे चारों दोस्तों को बाहर निकाला, जिनमें से 2 ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि बाकी दो दोस्तों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
अमृतसर के रहने वाले हैं मृतक
मृतकों की पहचान मोहित गुप्ता और संजीव के रूप में हुई है, दोनों ही अमृतसर के रहने वाले हैं। वहीं घायल की पहचान राहुल कुमार, हैप्पी सिंह के रूप में हुई है। हादसे के समय हैप्पी सिंह कार को चला रहा था। चारों दोस्त अमृतसर से होशियारपुर जा रहे थे।
देर रात करीब 2 बजे हुआ हादसा
घटना के बारे में ASI रणजीत सिंह ने बताया कि देर रात करीब 2 बजे SSF की टीम को पता चला कि किशनगढ़ चौक के पास एक स्विफ्ट कार का एक्सीडेंट हो गया। जिसमें 4 लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। जिन्हें कैपिटल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इनमें से 2 की मौत हो गई और उनके शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं 2 का ईलाज चल रहा है और उनके परिवार को इस घटना की जानकारी दे दी गई है।