जालंधर विधिपुर फाटक के पास नेशनल हाईवे पर अमृतसर से आ रही एक कार तेल के खड़े टैंकर में जा टकराई। इस हादसे में कार सवार की मौत हो गई है जबकि 2 बुरी तरह से जख्मी हो गए। मृतक की पहचान सत्यपाल के रूप में हुई है जो अमृतसर का रहने वाला था।
हादसे के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त
वहीं इस हादसे के बाद कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार का अगला हिस्सा टकराने के बाद चकनाचूर हो गया है। घायलों को बड़ी मुश्किल से कार से बाहर निकाला गया और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा
पुलिस ने बताया कि अमृतसर से काफी तेज रफ्तार में कार आ रही थी। कार सवार स्पीड पर कंट्रोल नहीं कर पाया और हाईवे पर खड़े तेल के टैंकर से टकरा गई। तेल का टैंकर किसी खराबी के कारण पहले ही खड़ा हुआ था।