ख़बरिस्तान नेटवर्क, जालंधर : जालंधर हाइट्स के नजदीक एक बेकाबू BMW कार ने E रिक्शा को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि ई-रिक्शा पलटिया खाते हुए काफी दूर जा गिरा। वहीं BMW डिवाइडर के ऊपर चढ़कर खम्बे से जा टकराई। इस हादसे में 3 लोग जख्मी हुए हैं जिनमें 2 महिलाएं और एक व्यक्ति शामिल है।
कार ड्राइवर मौके से फरार
मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि जालंधर हाइट्स की तरफ से काफी तेज रफ़्तार से BMW आ रही थी। E रिक्शा चालक डिवाइडर क्रॉस कर रहा था कि कार ने टक्कर मार दी। इसके बाद डिवाइडर के ऊपर चढ़ गई। मौका देखकर कार ड्राइवर फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक कार किसी हंस राज महाजन की बताई जा रही है।
दोनों लड़कियों की हालत गंभीर
जख्मी रघुबीर सिंह का कहना है कि ई रिक्शा में बैठकर घर जा रहा था कि रास्ते में जालंधर हाइट्स के पास तेज़ रफ़्तार कार के साथ टक्कर हो गई। मेरे साथ ई रिक्शा में 2 और लड़कियां थी जिनको काफी चोटें आई हैं जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही हैं।
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस
जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस अधिकारी ने बताया की मौके पर पहुंचे हैं गाड़ी का नंबर नोट कर लिया गया हैं जांच के बाद आगे की बनती करवाई की जाएगी।