जालंधर में आए दिन लूट की घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामला जालंधर के सेंट्रल टाउन से सामने आया है। जहां दो लुटेरों ने ई-रिक्शा चालक को चाकू की नोक पर उससे लूट की है। लुटेरे ई-रिक्शा चालक से 1200 रुपए लूट कर फरार हो जाते हैं। लूट की घटना गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
सीसीटीवी में दिखी पूरी घटना
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि गुलाबी और नीली रंग के टी-शर्ट पहने 2 लोग ई-रिक्शा वाले को लूटने की कोशिश कर रहे हैं। इस दौरान घर से एक व्यक्ति और लड़का निकलते हैं और उसकी मदद करने के लिए आते हैं। इस दौरान नीली टी-शर्ट पहने हुए व्यक्ति ने तेजधार हथियार दिखाकर उसे भगा दिया। लूट करने के बाद वह ई-रिक्शा के साथ वह बैठकर आगे चले जाते हैं।
मार-मार के ई-रिक्शा से छीने पैसे
पीड़ित ई-रिक्शा चालक ने बताया कि जिन दो लोगों ने उसके साथ लूट की है, वह उसके पीछे-पीछे ऑटो में आ रहे थे। दोनों मुझे गली के आगे लेकर गए हैं और उन्होंने चाकू निकालकर मेरे गर्दन पर रख दिया और मारना शुरू कर दिया। उन्होंने मार-मारकर मेरे से सारे पैसे ले लिए, जोकि 1200 रुपए थे। इसके बाद वह रिक्शा की बैटरी बेचने के लिए लेकर जा रहे थे और कहा कि तुम्हे तो जान से मार देंगे। मैंने किसी तरह उनसे पीछा छुड़वाया।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
घटना के बारे में जानकारी देते हुए ASI दलजीत सिंह ने बताया कि सेंट्रल टाउन की 3 नंबर गली में ई-रिक्शा चालक के साथ दो युवकों ने लूट की है। वह उससे पैसे ले कर गए हैं। सीसीटीवी खंगाल रहे हैं मामले की अगली कार्रवाई करेंगे।