जालंधर के आदमपुर के गांव नाहला में कार और ट्राली में जबरदस्त एक्सीडेंट होने की जानकारी सामने आई है। आदमपुर से भोगपुर की तरफ जा रही कार को गांव नाहला के पास गलत दिशा से आ रही ओवरलोडेड ट्राली ने टक्कर मार दी l जिससे कर भी बैठे दंपति बुरी तरह से घायल हो गए और उनके पीछे मोटरसाइकिल सवार पति पत्नी भी घायल हो गए। जानकारी देते हुए रमेश ने बताया कि उनके आगे एक कर जा रही थी।

जिसमें कर चालक जसकरण सिंह पुत्र मक्खन सिंह और उसकी पत्नी अमृतपाल कौर निवासी गांव टिंगरियां बैठे हुए थे। टक्कर इतनी जबरदस्ती की कर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और बीच में बैठे दोनों मियां बीवी घायल हो गए इस दौरान उनका मोटरसाइकिल भी उनकी कार से टकरा गया।
टक्कर के बाद ट्राली चालक मौके से फरार
.jpeg)
जैसे ही ट्राली की टक्कर कर से हुई तो लोगों ने ट्राली चालक को पकड़ना चाहा लेकिन वह अपनी जान बचाकर मौके से भाग गया लोगों ने कहा कि ट्राली चालक ने लग रहा था कि शराब पी हुई है और साइड छोड़कर आ गया था जिस कारण यह हादसा हुआ।
लोगों ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल

जैसे ही यह हादसा हुआ तुरंत लोगों ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया जहां पर कर सवार दंपत्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है। वही जानकारी के अनुसार मौके पर पहुंची आदमपुर की पुलिस ने बीच रोड पर खड़ी हादसा ग्रस्त ट्राली को किसी तरह से साइट पर करवाया और घायलों के बयान दर्ज करने के लिए सिविल अस्पताल पहुंच गए