ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब में गन कल्चर के बैन के बावजूद सरेआम फायरिंग करते हुए की घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामला बठिंडा से सामने आया है जहां एक युवक ने शादी समारोह में सरेआम फायरिंग करता हुआ दिख रहा है। युवक की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है।
वायरल हो रही वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक पहले बंदूक से फायर करता है। फिर उसके बाद पिस्टल लेकर हवाई फायर करता है। इस फायरिंग के बाद वहां पर मौजूद लोग ढोल बजाने लगते हैं। इस दौरान महिलाएं भी वहां पर इसे खूब इंजॉय करती हुई दिखाई दे रही हैं।
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस एक्शन में
जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। मामले पर डीएसपी हरबंस सिंह धालीवाल ने कहा कि शादी समारोह में हवाई फायर करते हुए की वीडियो सामने आई है। आरोपी की पहचान यादविंदर सिंह के रूप में हुई है। हमारी टीम उसकी तलाश में लग गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लगातार सामने आ रही हैं ऐसी घटनाएं
आपको बता दें इससे पहले भी सरेआम फायरिंग करते हुए की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। गुरदासपुर, आदमपुर और लुधियाना में भी बीते दिनों फायरिंग करते हुए की वीडियो सामने आई थी। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था। पंजाब सरकार ने गन कल्चर को रोकने के लिए जीरो टॉलरेंस पॉलिसी अपनाई है, जिसके तहत सोशल मीडिया पर गन कल्चर को प्रमोट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।