ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब में कल संयुक्त मोर्चा के किसान मंत्रियों और विधायकों के घरों का घेराव करेगा और प्रदर्शन करेंगे। इसके लिए किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने एक लिस्ट भी तैयार कर ली है कहां-कहां किसान प्रदर्शन करेंगे और किन मंत्रियों और विधायकों के घरों का घेराव करेंगे।
डल्लेवाल ने फैसले से किया किनारा
हालांकि जगजीत सिंह डल्लेवाल ने किसानों के इस फैसले से अलग रहने का फैसला किया है। जिससे दोनों किसान संगठनों के बीच खुलकर मतभेद सामने आए हैं। जिसके बाद स्पष्ट है कि बीते 1 साल से दोनों संगठनों के गठबंधन से चल रहा अब टूट चुका है।
इन नेताओं के घर के बाहर करेंगे प्रदर्शन
किसान अमृतसर में मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ और कुलदीप धालीवाल के बाहर प्रदर्शन करेंगे। तो वहीं तरनतारन में लालजीत सिंह भुल्लर, स्वर्ण सिंह भिखीविंड, मनजिंदर सिंह लालपुरा और कश्मीर सिंह सोहल के घर के बाहर इक्टठे होंगे। वहीं होशियापुर में जसबीर सिंह राजा, करमबीर घुम्मण, मंत्री डॉ. रवजोत सिंह का घेराव करेंगे।
तो वहीं गुरदासपुर में अमन शेर सिंह कलसी और अमरपाल सिंह के घर, पठानकोट में लालचंद कटारुचक्क, मोगा में अमनदीप कौर, मनजीत, अमृतपाल सुखानंद, बठिंडा में कुलतार संधवां, बलकार सिद्धू, फाजिल्का में नरिंदर सिंह सावना, लुधियाना में सरबजीत कौर मानूंके, जगतार सिंह दयालपुरा, हरदीप सिंह मुंडियां, अमनदीप कौर, पटियाला में डॉ. बलबीर सिंह, गुरमीत सिंह खुड्डियां, बलबीर सिंह सीचेवाल, संगरूर में मुख्यमंत्री भगवंत मान के घर के सामने प्रदर्शन करेंगे।
ये है किसानों की मांगे
किसानों की मांग है कि MSP पर गारंटी सहित 12 मांगों का जल्द समाधान किया जाए। 19 मार्च को शंभू और खनौरी बॉर्डर पर पुलिस कार्रवाई में हुए नुकसान की भरपाई पंजाब सरकार करे। इसमें चोरी हुआ सामान शामिल है। पुलिस द्वारा किसान मोर्चों पर किए गए लाठीचार्ज और हिंसा में घायल किसानों की भरपाई की जाए।