अमृतसर एयरपोर्ट पर 33 लाख रुपए का सोना बरामद किया गया है। व्यक्ति यूएई से आ रहा था और उसने सोने को एक कैप्सूल में छिपा रखा था। जब कस्टम विभाग को कैप्सूल पर शक हुआ तो उन्होंने इसकी जांच की। जांच में सामने आया कि कैप्सूल में 33 लाख रुपए का सोना बरामद मिला।
2 कैप्सूल में रखा था 516 ग्राम का सोना
कस्टम विभाग को व्यक्ति के पास से 2 कैप्सूल मिले थे। ये कैप्सूल 635.9 ग्राम का थे जिनमें सोना छिपाया गया था। सोने को कैप्सूल में पेस्ट के रूप में छिपाया गया था। कैप्सूल में 516 ग्राम का सोना छिपाया गया था। कस्टम विभाग की एंटी स्मगलिंग यूनिट ने बताया कि सोने की कीमत 33 लाख के करीब है।
पूछताछ जारी
सोना बरामद होने के बाद कस्टम विभाग ने यूएई से आए पैसेंजर को पूछताछ के लिए रोक लिया। कस्टम विभाग ने कहा कि अगर व्यक्ति इन सभी के पूरे कागजात दिखा देता तो वह उसे जाने देंगे। पर भी अभी तक उससे पूछताछ की जा रही है।
29 दिसंबर को भी मिला था सोना
इससे पहले श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दुबई के एक पैसेंजर से 67.60 लाख का सोना मिला था। वह पैसेंजर दुबई की फ्लाइट से अमृतसर पहुंचा था और उसने अपनी पेंट की बेल्ट में सोना छिपा रखा था।