अमृतसर के श्री गुरुरामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से NRI को गिरफ्तार किया गया है। वह अमेरिका से अपने गांव गुरदासपुर आया हुआ था। फ्लाइट से पहले जब उसके सामान की जांच की गई तो CISF कर्मियों ने आरोपी के बैग से 15 गोलियां 9 MM की बरामद हुई है।
जानकारी के मुताबिक, एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में CISF सब इंस्पेक्टर केएस विक्टर ने बताया कि आरोपी की पहचान न्यूजर्सी निवासी अमरदीप सिंह के रूप में हुई है। अमरदीप सिंह अमेरिका जाने के लिए अमृतसर एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ने वाला था।
चैकिंग के दौरान निकली गोलियां
शिकायत के अनुसार एएसआई बलजीत सिंह कल एयरपोर्ट पर चैकिंग पर थे। वहीं अमेरिका जाने वाली फ्लाइट के पैसेंजर्स की जांच चल रही थी। जब अमरदीप सिंह आया। तो उसके बैग से 15 गोलियां 9 mm की बरामद हुई। जिसके बाद उसे तुरंत अरेस्ट कर लिया गया।
गिरफ्तारी के बाद लिया जाएगा रिमांड पर
बताया जा रहा है कि अमरदीप सिंह की गिरफ्तारी के बाद हालत काफी खराब हो गई। उसको तुरंत मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। ठीक होने के बाद अमरदीप सिंह को पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। फिलहाल CISF अधिकारियों की शिकायत पर एयरपोर्ट थाने में BNS के तहत FIR 34 अंडर आर्म्स एक्ट 25/24/ 59ए के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।