पंजाब में धुएं के कारण घना कोहरा पड़ा रहा है। जिसके कारण विजिबिलिटी भी कम हो गई है। वहीं, इसका असर हवाई यात्रा पर देखने को मिल रही है। कुछ दिनों से लगातार फ्लाइट्स तय समय से देरी से पहुंच रही है। जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इस स्मॉग से लोगों को खासी जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के मुताबि, अब कहा जा रहा है कि आज शाम बढ़े स्मॉग के कहर के चलते अमृतसर एयरपोर्ट से उड़ने वाली सभी फ्लाइट रद्द कर दी गई हैं।
डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स चलती है
आपको बता दें कि अमृतसर एयरपोर्ट से डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स चलती हैं और लोग अपने गंत्वयों की ओर जाने के लिए इसी एयरपोर्ट का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन ऐसे में सभी फ्लाइट्स को रद्द होना सच में यात्रियों के लिए एक बड़ा सिरदर्द बन गया है।
सांस लेना रोजाना 20 सिगरेट पीने जैसा
वहीं, अगर हम मौसम की बात करें तो चंडीगढ़ और पंजाब के ज्यादातर शहर धुंध की चपेट में ही हैं। चंडीगढ़ की हवा पूरी तरह प्रदूषित हो चुकी है। चंडीगढ़ की एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 375 पार कर गया है। इसका सीधा मतलब यह है कि यहां पर सांस लेना रोजाना बीस सिगरेट पीने जैसा है। जो कि सेहत के काफी घातक है।