ख़बरिस्तान नेटवर्क, अमृतसर : श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (International Airport) पर कस्टम अधिकारियों ने तस्करी के मामले का पर्दाफाश किया है। इसके तहत अधिकारियों ने दुबई से आए एक यात्री के पास से 68.67 लाख रुपये का सोना बरामद किया है। एयरपोर्ट पर दुबई से आई स्पाइसजेट की उड़ान एसजी56 लैंड हुई तो यात्रियों की चेकिंग की गई।
यात्री स्पाइसजेट की फ्लाइट से आया था
बता दें कि कस्टम डिपार्टमेंट ने मंगलवार को दुबई से SpiceJet की फ्लाइट में एक यात्री के पास से तस्करी का 1.159 किलोग्राम सोना जब्त किया। कस्टम विभाग के प्रवक्ता के मुताबिक स्पाइसजेट की फ्लाइट संख्या SG56 मंगलवार को दुबई से उड़ान भरने के बाद SGRD एयरपोर्ट पर उतरी, जिसमें यात्री के पास से सोना बरामद हुआ।
अवैध तरीके से ला रहा था सोना
अधिकारियों ने संदेह के आधार पर एक यात्री को रोका और यात्री की पगड़ी की जांच की तो उसके अंदर छुपाये गए दो पैकेट बरामद किये गए । एक पैकेट 813 ग्राम का था और दूसरा पैकेट 819 ग्राम का था। हालाकि यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है और धारा 110 के तहत सोना जब्त कर लिया गया है।