अमृतसर के श्री गुरु रामदास इंटरनेशन एयरपोर्ट से 28 अक्टूबर को बैंकॉक के लिए सीधी फ्लाइट शुरू की जा रही है। यह फ्लाइट हफ्ते में 4 दिन चलेगी। थाईलैंड के थाई लायन एयर की ओर से यह फ्लाइट शुरू की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, ये फ्लाइट सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को रात 8:10 बजे बैंकॉक के समयानुसार डॉन मुएंग इंटरनेशनल एयरपोर्ट (डीएमके) से चलकर और स्थानीय समयानुसार रात 11:25 बजे अमृतसर पहुंचेगी।
अमृतसर से 12:25 बजे रवाना होगी
अमृतसर से वापसी में फ्लाइट मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को आधी रात के बाद 12:25 बजे रवाना होगी और सुबह 6:15 बजे बैंकर पहुंचेगी।
यात्रा का समय 8 से 10 घंटे तक कम हो जाएगा
अमृतसर पहले से ही मलेशिया एयरलाइंस, एयरएशिया एक्स, बाटिक एयर और सिंगापुर की ओर से स्कूटर द्वारा कुआलालंपुर से सीधी फ्लइट्स के साथ कई दक्षिण पूर्व एशियाई देशों से जुड़ा हुआ है। इन दोनों एयरपोर्ट्स के जरिए से बैंकॉक के लिए कनेक्टिविटी भी उपलब्ध है। लेकिन अब इस सीधी उड़ान के साथ यात्रा का समय 8 से 10 घंटे तक कम हो जाएगा।
पड़ोसी राज्यों को भी फायदा
बता दें कि इस प्लाइट के शुरू होने से पड़ोसी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ के निवासियों को भी लाभ होगा, जो अक्सर थाईलैंड की यात्रा करते हैं। अब वे सीधे थाईलैंड के लोकप्रिय समुद्र तट स्थलों जैसे फुकेत, क्राबी, कोह समुई और हुआ हिन के साथ-साथ थाईलैंड के प्रसिद्ध शहरों चियांग माई, चियांग राय, सूरत थानी और अयुथया तक जा सकेंगे।
पंजाबियों से की ये अपील
फ्लाईट अमृतसर इनिशिएटिव के अनुसार वो पंजाबी समुदाय से अपील करते हैं कि वे इस नई प्लाइट का लाभ उठाएं और इस मार्ग को सफल बनाएं। उन्हें उम्मीद है कि इस रूट की सफलता के बाद अन्य थाई एयरलाइंस भी अमृतसर के लिए उड़ानें शुरू करने पर विचार करेंगी। यात्री थाई लायन एयर की आधिकारिक वेबसाइट, मोबाइल ऐप या ट्रैवल एजेंटों के जरिए अपनी फ्लाइट बुक कर सकते हैं।