अमृतसर में थाना एयरपोर्ट के ASI की ओर से NRI युवकों से रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। जिसकी वीडियो काफी वायरल हो रही है। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर ने एक्शन लेते हुए एएसआई के खिलाफ दर्ज करते हुए लाइन हाजिर कर दिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सामाजिक कार्यकर्ता सुभाष सहगल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि एनआरआई युवक अमृतसर एयरपोर्ट रोड पर एक निजी रेस्तरां में खाना खाने गया था, लेकिन वहां पहले से ही कुछ पुलिस अधिकारी बिना वर्दी के बैठे थे।
NRI युवकों पर लगाए हुक्का पीने के आरोप
जिन्होंने NRI युवकों को हिरासत में ले लिया और कहा कि इस रेस्टोरेंट के अंदर हुक्का चल रहा है और उन्हें शक है कि वे यहां हुक्का पीने आए हैं। जिसके बाद NRI युवकों की पुलिस ने पिटाई कर दी और उन्हें जेल के अंदर बंद कर दिया और बाद में परिवार को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जब हमने थाना एयरपोर्ट पर पुलिस अधिकारियों से बात करने की कोशिश की तो पहले तो उन्होंने केस दर्ज करने की धमकी दी और बाद में 1 लाख रुपये की मांग भी की।
पैसों की डिमांड की
सामाजिक कार्यकर्ता सुभाष सहगल ने बताया कि जब हमने उस निजी रेस्टोरेंट के मालिक को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया तो मालिक को पुलिस ने छोड़ दिया और एनआरआई युवक से पैसे की मांग की और तलाशी के दौरान युवक के पास से 82000 रुपए और उनसे मोबाइल फोन ले लिए गए। जिसके बाद अगले दिन सुबह 6 बजे युवकों को रिहा कर दिया गया।
82 हजार में से सिर्फ 70 हजार रुपए ही लौटाए
सुभाष सहगल ने बताया कि जब वह शाम को दोबारा एयरपोर्ट थाने गए तो पुलिस ने 82 हजार में से केवल 70 हजार रुपये ही युवक को लौटाए और 30 हजार रुपये रिश्वत लेकर मामला खत्म करने को कहा। उन्होंने कहा कि इस मामले की पूरी वीडियो भी बनाई है।
ASI के खिलाफ कार्रवाई दर्ज
उन्होंने कहा कि जिसके बाद यह सारा वीडियो और मामला सीनियर पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया। जिसके बाद पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर ने एएसआई के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। समाज सेवी का कहना है कि लेकिन इस मामले में आरोपी पुलिस अधिकारी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। सुभाष सहगल ने पुलिस कमिश्नर से एएसआई को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की अपील है। वहीं पुलिस कमिश्नर ने कहा कि इस मामले में थाना प्रभारी और उसके गनमैन की भूमिका की जांच करके अगली कार्रवाई की जाएंगी।