अमृतसर के श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार रात को 3 ड्रोन की मूवमेंट दिखाई दी। जिससे करीब 3 घंटे तक उड़ानों की आवाजादी को रोक दिया गया। पंजाब में ऐसा पहली बार हुआ है।
एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक, रात 10.15 बजे से लेकर 11 बजे तक ड्रोन मूवमेंट रही। जिसमें कभी ड्रोन दिखते तो कभी गायब होते रहे। देर रात 1 बजे के बाद फ्लाइटों को दोबारा से चलाया गया।
Air India की फ्लाइट को हवा में रखा
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट को 20 मिनट तक हवा में रहने के बाद वापस लौटा दिया गया। इसे बाद यह फ्लाइट मंगलवार सुबह 4 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरी।
4 फ्लाइट्स देरी से उड़ी
वहीं, इंडिगो की पुणे, इंडिगो की दिल्ली, एयर एशिया और बैटिक एयर की कुआलालंपुर फ्लाइट्स देरी से उड़ी। जानकारी के अनुसार 3 ड्रोन उड़ते दिखाई दिए थे। इनमें 2 ड्रोन राजासांसी साइड एयरपोर्ट की बाउंड्री के पास व टर्मिनल की बैकसाइड पर दिखाई दिए।
सर्च के बाद नहीं मिला कोई ड्रोन
एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATS) ने आगे जानकारी दी तो सुरक्षा के लिहाज से उड़ानों की आवाजाही रोक दी गई। बाकी उड़ानें देर रात 1 बजे के बाद ही रवाना हुई। पुलिस और एजेंसियों ने रात को एयरपोर्ट के अंदर और बाहर सर्च की। मंगलवार सुबह भी 2 बार सर्च अभियान चलाया। सर्च अभियान के दौरान कोई ड्रोन बरामद नहीं हुआ।
4 किमी तक नहीं उड़ा सकते कोई ड्रोन
बता दें कि भारतीय एयरक्राफ्ट एक्ट के मुताबिक, एयरपोर्ट के 4 किमी के अंदर ड्रोन नहीं उड़ाया जा सकता। 20 किमी के एरिया में बिल्डिंग की हाइट को लेकर भी एयरपोर्ट अथॉरिटी से एनओसी लेनी पड़ती है। बिना परमिशन ड्रोन उड़ाने पर सजा और जुर्माने का प्रावधान है। प्लेन के इंजन में ड्रोन टकरा जाए तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है। एयरपोर्ट जैसे इलाकों में सिग्नल जैमर लगाए जाते हैं ताकि रिमोट व ड्रोन का कनेक्शन आपस में टूट जाए।