ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब सरकार ने पनी और घी खाने वाले लोगों के लिए चेतावनी जारी की है। सरकार का कहना है कि बाजार में इस समय जो पनीर और घी मिल रहा है, वह 48 फीसदी मिलावटी आ रहा है। जिसे खाने के कारण आपकी सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। इसलिए बाजार के पनीर और घी खरीदने और खाने से परहेज़ करें।
पटियाला में पकड़ा गया था 164 किलो नकली पनीर
इसे लेकर पंजाब की फूड सेफ्टी विभाग भी अलर्ट हुआ पड़ा है और वह अलग-अलग जगहों पर जाकर पनीर की क्वालिटी भी चैक कर रहा है। पटियाला में हरियाणा से जालंधर जा रहे 164 किलो पनीर को फूड सेफ्टी टीम ने पकड़ा और जब उसकी चैकिंग की गई तो वह नकली निकला। जिसके बाद उसे नष्ट कर दिया गया।
लुधियाना में 6 क्विंटल पकड़ा गया था
वहीं लुधियाना में अप्रैल के महीने में फूड सेफ्टी विभाग को उस समय बड़ी सफलता मिली थी जब उन्होंने चैकिंग के दौरान 6 क्विंटल नकली पनीर बरामद किया था। पंजाब में लगातार यह कार्रवाई चल रही है और नकली पनीर बनाने और बेचने वाले पर एक्शन भी लिया जा रहा है।