ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर में दो अलग-अलग मामले में NRI से करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में विकास शर्मा उर्फ चीनू और उसके बेटे कार्तिक को कोर्ट ने अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया है। दोनों बाप-बेटे फिलहाल फरार चल रहे हैं। पुलिस दोनों की तलाश में जुटी हुई है।
कोर्ट में वकील ने कहा कि फरार चल रहे विकास और उसके बेटे कार्तिक की अग्रिम जमानत की याचिका रद्द कर देनी चाहिए। क्योंकि पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ करना चाहती है, ताकि पता चल सके उन्होंने धोखाधड़ी की घटना को किस तरह से अंजाम दिया था और किन-किन लोगों ने उनकी मदद की थी।
दरअसल पहले बाप बेटे ने जीटीबी नगर की रहने वाली NRI महिला इंद्रजीत कौर के साथ 66 फुटी रोड पर स्थित जमीन का सौदा करके 2 करोड़ की कैश पेमेंट की रसीद बनवा ली और फिर उसके बाद कोर्ट से स्टेऑर्डर ले लिया।
इसके बाद उन्होंने यूके के सिटीजन परमजीत सिंह को अपना निशाना बनाया। विकास शर्मा ने सिविल लाइंस स्थित 35 मरले की प्राइम लोकेशन वाली जमीन का सौदा करके करोड़ों रुपए की पेमेंट रसीद बनाकर कोर्ट से एक्स पार्टी की डिक्री हासिल कर ली। इस दौरान परमजीत सिंह विदेश में थे।
दोनों मामलों को लेकर शिकायतें पंजाब एनआरआई विंग में दायर की गई थी। दोनों मामलों में पुलिस ने आरोपी पक्ष को भी सुना था लेकिन असली रसीदें पेश न करने पर विकास व उसके बेटों तथा अन्य संबंधित लोगों को दोषी पाया था।