ख़बरिस्तान नेटवर्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2020 में गलवान झड़प के बाद चीन के दौरे पर जा रहे हैं। पीएम मोदी का यह दौरा 31 अगस्त से 1 सितंबर के बीच होगा। वह SCO समिट में हिस्सा लेंगे। यह पीएम मोदी का छठा चीन का दौरा होगा। चीन दौरे से पहले पीएम मोदी 30 अगस्त को जापान जाएंगे और भारत-जापान शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
पीएम मोदी से पहले विदेश मंत्री जयशंकर चीन का दौरा कर चुके हैं। वहां उन्होंने चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की थी ौर जल संसाधन डेटा शेयर करने, व्यापार प्रतिबंधो, LAC पर तनाव कम करने और आतंकवाद और उग्रवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने जैसे मुद्दे बात की थी।