ख़बरिस्तान नेटवर्क : फरीदकोट में आप नेता अर्श सचर के होटल पर प्रशासन की तरफ से कार्रवाई करने पहुंचा। जिला प्रशासन ने बड़ी संख्या में पुलिस बल की सहायता से करीब 2 जेसीबी मशीनें लगाकर होटल के बाहर के क्षेत्र में लगी फर्श और अन्य निर्माण को हटाया गया। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले भी इसी जगह बने शेड और कमरों को प्रशासन द्वारा हटाया गया था।
होटल के मालिक और आप नेता अर्श सचर ने कहा कि यह कथित निजी रंजिश के तहत उनके खिलाफ कार्रवाई हो रही है। उनिर्माण तो प्रशासन ने पहले ही हटा दिया था, आज तो टाइलें हटाने आए हैं। शायद किसी को उनके होटल के बाहर लगी टाइलों से भी एलर्जी है।
उन्होंने कहा कि हैरानी की बात है कि आज 500 लोग सिर्फ टाइलें हटाने के लिए लगाए गए। यह कोई गैरकानूनी कब्जा नहीं है, हर कोई अपने घर के बाहर भी टाइलें आदि लगाता है, कुर्सियां रखता है। शेड पहले ही हट गए थे, अब टाइलें हटाने आए हैं। उन्होंने कहा कि मैंने अपने विरोधियों के खिलाफ पिछले दिनों कुछ कड़े बयान दिए थे, यह उसी का नतीजा लगता है।