गुड मॉर्निंग जी।
आज है बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का जन्मदिन
पंजाब में जनवरी महीने में इतने दिन स्कूल रहेंगे बंद
पंजाब में जनवरी के महीने में स्कूलों में 7 छुट्टियां रहेंगी। सरकार की तरफ से स्कूलों की इन छुट्टियों को मंजूरी भी मिल चुकी है। 6 जनवरी को दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह के जन्मदिन को लेकर छुट्टी रहेगी। पढ़ें पूरी खबरें
पंजाब में 30 दिसंबर को किसान ट्रेन-बसों रोकेंगे
पंजाब में 30 दिसंबर को किसानों ने पंजाब बंद का ऐलान किया है। इस दौरान किसान पंजाब में न तो ट्रेनें चलने देंगे और न ही बसों को चलने दिया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर
कनाडा में रहने वाले भारतीय छात्रों को बड़ा झटका
कनाडा ने अब भारतीय छात्रों को एक और झटका दिया है। कनाडा ने अपने इमिग्रेशन नियमों में बदलाव का ऐलान किया है। उनके इस ऐलान के चलते भारतीय छात्रों और पेशेवरों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। पढ़ें पूरी खबर
पुलिस स्टेशन में मनाया क्रिसमिस का जश्न
पंजाब के गुरदासपुर के धारीवाल पुलिस स्टेशन में SHO और दूसरे पुलिस कर्मचारियों ने क्रिसमिस के मौके पर थाने में केक काटा और जश्न मनाया। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर नगर चुनाव में कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप
नगर निगम चुनाव के नतीजों के बाद कांगेस से जीत हासिल करने के बाद बागी पार्षदों को लेकर कांग्रेस एक्शन मोड में आ गई है। कांग्रेसी नेताओं ने चुनाव में नियुक्त किए गए रिटर्निंग अफसर ने जमकर धांधली करवाने के भी आरोप लगाए है। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर में इस गैंगस्टर का एनकाउंटर
जालंधर में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ हो गई है। सामने आई जानकारी के मुताबिक, जमशेर जंडियाला रोड पर जग्गू भगवानपुरिया गैंग से जुड़े एक गैंगस्टर ने पुलिस पर फायरिंग की है। पढ़ें पूरी खबर
किसान नेताओं की भूख हड़ताल
खनौरी बॉर्डर पर 30 दिन से आमरण अनशन पर बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत अभी भी बेहद नाजुक बनी हुई है। उन्होंने किसी भी तरह का मेडिकल ट्रीटमेंट लेने से भी मना कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर
IRCTC और Airtel के सर्वर डाउन
IRCTC का सर्वर डाउन हो गया है जिसके कारण यात्रियों को टिकट बुक करवाने में बहुत परेशानी हो रही है। पढ़ें पूरी खबर
दिल्ली में स्कूल बस को लगी आग
दिल्ली के मिट्ठापुर में सुबह-सुबह चलती बस में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे बस को अपने चपेट में ले लिया और वह आग का गोला बन गई। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब-हरियाणा में बारिश का अलर्ट
पंजाब और चंडीगढ़ में इस समय शीतलहर पड़ रही है। ऐसे में आज शीतलहर और घने कोहरे के चलते 15 जिलों में यैलो अलर्ट भी जारी है। पढ़ें पूरी खबर
आज का पंचांग
27 दिसंबर 2024 को पौष माह के कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि है। इस तिथि पर विशाखा नक्षत्र और धृति योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो शुक्रवार को अभिजीत मुहूर्त 12:01 से 12:42 मिनट तक रहेगा। राहुकाल 11:05 − 12:21 मिनट तक रहेगा।
आज का राशिफल
मेष
आज का दिन आपके लिए नौकरी के मामले में अच्छा रहने वाला है, लेकिन यदि आपने कामों में अपनी चलायी, तो आपकी समस्याएं बढ़ेगी। किसी नए काम में आप सोच समझकर हाथ बढ़ाएं। आपके व्यवसाय में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं। आपको कोई बड़ी उपलब्धि मिलने से खुशी होगी।
वृष
आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान देने के लिए रहेगा। आप अपने कार्यक्षेत्र के कामों में कुछ व्यवधान महसूस करेंगे, जिसके लिए आप अपने बॉस से बातचीत कर सकते हैं। राजनीति में आपको थोड़ा सोच समझकर कदम बढ़ाना होगा। किसी नए काम की शुरुआत आप सोच समझकर करें, तो बेहतर रहेगा।
मिथुन
आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में अच्छा रहने वाला है। आपको अपने कामों में यदि अपने सहयोगियों से कोई मदद की आवश्यकता होगी, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगी। परिवार में किसी सदस्य को रिटायरमेंट मिलने से कोई सरप्राइज पार्टी का आयोजन हो सकता है, जिसमें सभी लोग व्यस्त नजर आएंगे।
कर्क
आज का दिन आपके लिए अपने भविष्य को लेकर कोई बड़ा प्लान करने के लिए रहेगा। आपके धन-धान्य में वृद्धि होगी। जीवनसाथी को लेकर आप किसी डेट पर जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। आपने यदि जीवनसाथी से कोई बात छुपाकर रखी थी, तो वह उनके सामने उजागर हो सकती है। आपको अपने सहकर्मियों का पूरा साथ मिलेगा।
सिंह
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आपकी कुछ खास व्यक्तियों से मुलाकात होगी। आपकी सोचसमझ से काम पूरे होंगे। दीर्घाकालीन योजनाओं को गति मिलेगी। आपके सरकारी नौकरी के प्रयास भी बेहतर रहेंगे। परिवार के सदस्यों के साथ आप कुछ समय पारिवारिक समस्याओं को सुनने में व्यतीत करेंगे, जिससे सदस्यों में मनमुटाव की स्थिति उत्पन्न भी हो सकती है।
कन्या
आज का दिन आपके लिए कुछ उलझनों से भरा रहने वाला है। प्रॉपर्टी को लेकर आपकी कुछ समस्याएं बढ़ेंगी। आपको कानूनी मामलों में पड़ने से बचना होगा। अपने कर्जो को भी उतारने की पूरी कोशिश करेंगे। संतान के स्वास्थ्य को लेकर आपको कोई टेंशन बनी रहेगी, जिसके लिए आप कुछ टेस्ट भी करवा सकते हैं।
तुला
आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। आप किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने की तैयारी कर सकते हैं। आप अपने मनमौजी स्वभाव के कारण थोड़ा परेशान रहेंगे। आपको अपने माता-पिता की सेहत पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। आपकी आर्थिक स्थिति में कुछ उतार-चढ़ाव अवश्य आएगा, लेकिन फिर भी आपके काम आसानी से पूरे होंगे।
वृश्चिक
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आपको वाहनों के प्रयोग से सावधान रहना होगा। आपका मन इधर-उधर के कामों में ज्यादा लगेगा, जिससे आप अपने कामों को समय से पूरा करने की कोशिश तो करेंगे, लेकिन उनमें समस्याएं आएंगी। आपका आलस्य आपको समस्या देगा।
धनु
आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में अच्छा रहने वाला है। आपके धन-धान्य में वृद्धि होगी, जिसे आप अपने बिजनेस को भी आगे तक ले जाने की पूरी कोशिश करेंगे। आपके पिताजी आपको कोई नया काम करने की सलाह दे सकते हैं। नौकरी में आपको यदि कोई समस्या चल रही थी, तो आप बदलाव के बारे में सोच सकते हैं।
मकर
आज का दिन आपके लिए कुछ नया करने के लिए रहेगा। यदि आप किसी शारीरिक कष्ट को लेकर परेशान चल रहे थे, तो आपकी वह समस्या भी दूर होगी। आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी। आपको बिजनेस में आपका डूबा हुआ धन मिल सकता है। भाई-बहनों से यदि प्रॉपर्टी को लेकर कोई लड़ाई-झगड़े की स्थिति बन सकती है, तो उसमें आप अपने बड़े सदस्यों से सलाह अवश्य करें।
कुंभ
आज का दिन आपके लिए पारिवारिक समस्याओं को लेकर आने वाला है। आपको अपने किसी बिजनेस पार्टनर से कोई वाद-विवाद होने की संभावना है। आपको किसी कानूनी मामले में बेवजह बोलने से बचना होगा, नहीं तो इससे आपको निराश हो सकती है। किसी प्रॉपर्टी में आप बहुत ही सोच समझकर इन्वेस्टमेंट करें, नहीं तो बाद में आपको उसके लिए पछतावा होगा।
मीन
आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए बेहतर रहेगा, क्योंकि उन्हें कोई बड़ा ऑर्डर मिलने की संभावना है। आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपको अपने किसी काम को पूरा होने में यदि समस्या आ रही थी, तो वह भी पूरा होता दिख रहा है। आपके घर किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।