कनाडा ने अब भारतीय छात्रों को एक और झटका दिया है। कनाडा ने अपने इमिग्रेशन नियमों में बदलाव का ऐलान किया है। उनके इस ऐलान के चलते भारतीय छात्रों और पेशेवरों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। जस्टिन ट्रूडो की सरकार ने 2025 में लागू होने वाली एक्सप्रेस एंट्री सिस्टम में सुधार किया है। इन बदलावों के कारण अब नौकरी का ऑफर होने पर उम्मीदवारों को एक्स्ट्रा नंबर नहीं दिए जाएंगे जो पहले स्थायी निवास पाने के लिए जरुरी थे।
पीआर लेने में मुश्किल
जस्टिन ट्रूडो की सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री सिस्टम में सुधार किया है। यह नियम 2025 से लागू होंगे। इन नए नियमों के अंतगर्त अब नौकरी का ऑफर मिलने पर भी उम्मीदवारों को एक्स्ट्रा नंबर नहीं मिलेंगे। इसके कारण अब भारतीय छात्रों को पीआर मिलने की प्रक्रिया भी मुश्किल हो जाएगी।
अवैध खरीद बिक्री को रोकने के लिए उठाया कदम
कनाडा की सरकार का कहना है कि यह कदम लेबर मार्केट इम्पैक्ट असेसमेंट (एलएमआईए) की अवैध खरीद की बिक्री को रोकने के लिए उठाया है। इस पर इमिग्रेशन मंत्री मार्क मिलर ने कहा कि इस बदलाव के जरिए इमिग्रेशन प्रक्रिया को और भी अच्छा बनाया जाएगा। इसके साथ ही यह ध्यान भी रखा जाएगा कि कनाडा को अच्छे और कामकाजी लोग मिलते रहें।
कनाडा की अर्थव्यवस्था होगी सही
भारतीय छात्रों और पेशेवरों पर इसका प्रभाव देखते हुए इस बदलाव का असर भारतीय छात्रों पर ही होगा। वहीं दूसरी ओर कनाडा की सरकार का कहना है कि इस बदलाव से धोखाधड़ी कम होगी और आव्रजन की प्रक्रिया भी सुधरेगी ताकि कनाडा की अर्थव्यवस्था ठीक हो पाए और यहां पर काम के लिए अच्छे लोग मिल पाएं।