पंजाब में 30 दिसंबर को किसानों ने पंजाब बंद का ऐलान किया है। इस दौरान किसान पंजाब में न तो ट्रेनें चलने देंगे और न ही बसों को चलने दिया जाएगा। इसके साथ ही सरकारी और निजी संस्थान बंद रखने को कहा है। किसानों की हुई मीटिंग के बाद सरवन सिंह पंधेर ने इसका ऐलान किया है।
डल्लेवाल ने मेडिकल ट्रीटमेंट लेने से किया मना
खनौरी बॉर्डर पर 30 दिन से आमरण अनशन पर बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत अभी भी बेहद नाजुक बनी हुई है। उन्होंने किसी भी तरह का मेडिकल ट्रीटमेंट लेने से भी मना कर दिया है। उनका कहना है कि केंद्र जब तक किसानों की मांगों को स्वीकार नहीं करता तक वह अपना आमरण अनशन जारी रखेंगे।
बेहद नाजुक बनी हुई हालत
डॉक्टरों ने किसान नेता का चेकअप करने का बाद कहा कि डल्लेवाल की सेहत अभी भी बहुत नाजुक है। किसान नेताओं ने भी ऐलान कर दिया है कि पंजाब के अलावा बाकी राज्यों में भी डल्लेवाल के अनशन के समर्थन में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक सांकेतिक भूख हड़ताल होगी।
किसानों ने मांगा सबका समर्थन
किसान नेताओं का कहना है कि आज के समय में आंदोलन देश स्तर पर पहुंचा चुका है। देश भर में आज आंदोलन के चलते कैंडल मार्च हो रहे हैं। 27 दिसंबर को गांवो, कस्बों और बड़े शहरों में किसानों, मजदूरों के द्वारा पैदल यात्रा करके दुकानदारों, रेहड़ी वाले शैक्षणिक संस्थान को बंद का समर्थन करने के लिए भी निवेदन किया गया है।