पंजाब में बाढ़ की स्थिति अभी भी पूरी तरह नियंत्रण में नहीं है। राज्य के 23 जिले बाढ़ की चपेट में हैं। हालाकि बाधों का पानी खतरे के निशान से नीचे आ गया है, लेकिन कई निचले इलाकों में पानी अभी भी जमा है। इससे लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वही इसी बीच मौसम विभाग ने आज 13 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।
जालंधर समेत इन जिलों में आज होगी बारिश
मौसम विभाग ने बुधवार के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया है, लेकिन कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। पठानकोट, होशियारपुर, नवांशहर और रूपनगर में बारिश हो सकती है। इसके साथ ही, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला और मोहाली के विभिन्न इलाकों में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
पंजाब के लिए राहत पैकेज का किया ऐलान
वही बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा किया। दौरा करने के बाद वह गुरदासपुर पहुंचे जहां उन्होंने किसानों के साथ मुलाकात की। किसानों के बाद पीएम ने मंत्रियों और अधिकारियों से मीटिंग और पंजाब को 1600 करोड़ रुपए का राहत पैकेज देने का ऐलान किया।मृतक के परिवारों को 2-2 लाख रुपए और जख्मी लोगों के लिए 50-50 हजार रुपए देने की भी घोषणा की है।
हिमाचल के लिए 1500 करोड़ रुपए का ऐलान
पीएम मोदी ने इससे पहले हिमाचल में बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा किया। बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने के बाद पीएम मोदी ने हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद पीएम बाढ़ पीड़ित लोगों से भी मिले। जिसके बाद उन्होंने हिमाचल के लिए 1500 करोड़ रुपए के राहत पैकेज का ऐलान किया है।