अमृतसर ईस्ट में आप विधायक जीवनजोत कौर के पति की दबंगई का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, वह ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों से बदसलूकी करते हुए नजर आए। आरोप है कि उन्होंने खुद को विधायक का पति बताकर पुलिसकर्मियों को धमकाने और उनके काम में बाधा डालने की कोशिश की। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमे वह बोलते हुए नजर आ रहे है कि में विधायक जीवनजोत कौर का पति हूं।