दिल्ली के मिट्ठापुर में सुबह-सुबह चलती बस में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे बस को अपने चपेट में ले लिया और वह आग का गोला बन गई। गनीमत रही कि इस घटना में किसी का जानी नुकसान नहीं हुआ। यह देख आस-पास के लोगों ने सहम गए, वहीं कुछ लोगों ने इस घटना की वीडियो बना ली और सोशल मीडिया पर शेयर कर दी।
बारात को लेने जा रही थी बस
बताया जा रहा कि निजी स्कूल की यह बस बारातियों को सुबह-सुबह लेने जा रही थी। जब वह मिट्ठापुर के स्कूल चौक के पास पहुंची तो अचानक बस में से धुआं निकलने लगा। ड्राइवर ने तुरंत बस रोकी तो बस में आग लग गई। आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया।
शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग
ड्राइवर के मुताबिक शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है। वह सुबह-सुबह बारातियों को लेने जा रहा था। इसी दौरान बस से धुआं निकलने लगा। जब चैक करने के लिए गया तो अचानक आग लग गई और पूरी बस जलकर खाक हो गई।