कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो की एक वीडियो वायरल हो रही है। इस वायरल वीडियो में उनके सामने ही खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो की कोई पुष्टि नहीं है। वायरल वीडियो के बाद भारत और कनाडा के बीच एक बार फिर खटास बढ़ने सकती है।
सिख समुदाय को संबोधित करने पहुंचे थे ट्रूडो
वायरल वीडियो में जैसे ही कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो जब टोरंटो में सिख समुदाय को संबोधित करने के लिए आगे बढ़े तो भीड़ में से खालिस्तान के समर्थन में जोरदार नारे लगाए गए।इस दौरान ट्रूडो ने देश में सिख समुदाय को आश्वासन देते हुए कहा है कि सरकार हर कीमत पर उनके अधिकारों और स्वतंत्रता की रक्षा के लिए हमेशा मौजूद है। विविधता कनाडा की सबसे बड़ी शक्तियों में से एक है ।
सिखों के मूल्य कनाडा के मूल्य हैं
उन्होंने कहा कि ट्रूडो ने रविवार को टोरंटो में खालसा दिवस समारोह के दौरान कहा कि हमें याद रखना होगा कि सिखों के मूल्य कनाडा के मूल्य हैं। देश भर में सिख समुदाय के लगभग 8 लाख से ज्यादा लोग रहते हैं और हम आपके अधिकारों और आपकी स्वतंत्रता की रक्षा के लिए हमेशा मौजूद रहेंगे और हम हमेशा नफरत और भेदभाव के खिलाफ आपके समुदाय की रक्षा करेंगे।