गुड मॉर्निंग जी।
केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू के खिलाफ FIR
पंजाब से रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। कांग्रेस सांसद व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को आतंकवादी कहने के विरोध में बिट्टू के खिलाफ विरोध तेज होता नजर आ रहा है। पढ़ें पूरी खबर
नैनी दून एक्सप्रेस ट्रेन को डिरेल करने की साजिश
देश में जहां ट्रेन हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे वहीं एक बार फिर ट्रेन को बेपटरी करने की कोशिश की गई। उत्तर प्रदेश के रामपुर में पटरी पर लोहे का खंभा रख दिया गया। पढ़ें पूरी खबर
मोहाली के इमिग्रेशन ऑफिस में चली गोलियां
मोहाली जिले में डेराबस्सी में इमिग्रेशन सर्विस एजुकेशन प्वाइंट के बाहर दो नकाबपोश हमलावरों ने 4-5 गोलियां चलाईं और मौके से फरार हो गए। पढ़ें पूरी खबर
होशियारपुर में बस का एक्सीडेंट, हादसे में 16 लोग जख्मी
होशियारपुर में जालंधर-पठानकोट नेशनल हाईवे पर सवारियों से भरी बस और सीमेंट मिक्सर ट्रक के बीच में टक्कर हो गई। जिसमें 16 से अधिक सवारियां जख्मी हो गए हैं। पढ़ें पूरी खबर
अब पंजाब में बनेंगे BMW के स्पेयर पार्ट्स
पंजाब में अब बायरिश मोटरन वर्के (BMW) के स्पेयर पार्ट बनेंगे। कंपनी के अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की मीटिंग हुई है। जिसमें राज्य में प्लांट लगाने का फैसला लिया गया है। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर SSP हरकमलप्रीत खख एक्शन मोड में
जालंधर रूरल पुलिस के SSP हरकमलप्रीत सिंह खख ने एक्शन लेते हुए 5 पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। यह सभी पुलिस अलग-अलग थानों में तैनात थे। पढ़ें पूरी खबर
सलमान खान के पिता सलीम खान को मिली धमकी
बॉलीवुड एक्टर सलमान के पिता सलीम खान को एक महिला ने धमकी दी है। यह धमकी उस समय मिली जब सलीम खान कार्टर रोड पर मॉर्निंग वॉक कर रहे थे। पढ़ें पूरी खबर
21 सितंबर को आतिशी लेंगी दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ
आतिशी मार्लेना दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ 21 सितंबर को लेंगी। उनके साथ अन्य मंत्री भी शपथ लेंगे। अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद, AAP विधायक दल ने आतिशी को अपना नया नेता चुना था। पढ़ें पूरी खबर
चंडीगढ़ में पूर्व IAS के घर लग्जरी फ्लैट के प्रोजेक्ट मामले में ED की रेड
चंडीगढ़ में पूर्व IAS अधिकारी व नोएडा अथोरिटी के पूर्व सीईओ मोहिंदर सिंह के घर पर ईडी की रेड हुई है। लग्जरी फ्लैट बनाने वाली कंपनी से जुड़े एक प्रोजेक्ट में ये बड़ी कार्रवाई की गई है। पढ़ें पूरी खबर
Canada के पीएम ट्रूडो ने स्टूडेंट Visa में की बड़ी कटौती
कनाडा में ट्रूडो सरकार ने इंटरनेशनल स्टूडेंट्स को एक और बड़ा झटका दिया है। जिससे पंजाबी स्टूडेंट्स का विदेश में पढ़ने का सपना टूट सकता है। पढ़ें पूरी खबर
आज का पंचांग
20 सितंबर 2024 को आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि है। इस तिथि पर अश्विनी नक्षत्र और ध्रुव योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो शुक्रवार को अभिजीत मुहूर्त 11.50- 12.38 मिनट रहेगा। राहुकाल सुबह 10:43 से 12:38 मिनट तक रहेगा।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आपकी कोई स्वास्थ्य संबंधित समस्या आज बढे़गी, जो आपको टेंशन देगी। आपको किसी नई नौकरी का ऑफर आने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आप अपने कुछ रुके हुए कामों को पूरा करने की कोशिश में लगे रहेंगे। परिवार का कोई सदस्य भी नौकरी के लिए घर से दूर मिलने आ सकता है।
वृषभ (Taurus)
आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव लेकर आएगा, जिसके लिए आपको अपने खान-पान पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है। आप अपने खर्चों पर भी कंट्रोल करने की कोशिश करें, इसलिए बेफिजूल के खर्चे पर लगाम लगाएं।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आप अपने घर की जरूरतों पर पूरा ध्यान देंगे और घर के रिनोवेशन के लिए आप मरम्मत आदि की योजना बना सकते हैं। आपका बिजनेस पहले से ग्रो करेगा, जो आपको खुशी देगा, लेकिन उसके साथ-साथ आपकी कुछ मुश्किलें भी बढ़ेंगी।
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए पद प्रतिष्ठा बढ़ाने वाला रहेगा। आपको कुछ नए लोगों से मिलजोल बढ़ाना अच्छा रहेगा। आप अपने व्यवहार में कोई बदलाव न करें, जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उन्हें कोई बेहतर अवसर मिलने की संभावना है। आप माताजी को ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप करने लेकर जा सकते हैं।
सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए आय में वृद्धि लेकर आने वाला है। नौकरी में कार्यरत लोगों को यदि कुछ समस्याएं चली आ रही थी, तो वह भी दूर होगी। आपके नए-नए कामों को करने की गति तेज होगी। आप आज किसी मांगलिक उत्सव में सम्मिलित हो सकते हैं। कोई जिम्मेदारी भरा काम मिलने से आपको उस पर पूरी निगरानी बनाकर रखनी होगी।
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए मान-सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। ससुराल पक्ष की किसी व्यक्ति से यदि आप धन उधार लेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा। पारिवारिक जिम्मेदारियों को भी आप आसानी से पूरा कर सकेंगे, लेकिन आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ कुछ पारिवारिक समस्याओं को सुलझाने में व्यतीत करेंगे।
तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आपके तरक्की की राह में आ रही बाधाएं दूर होंगी। आपको अपने मित्रों का पूरा साथ मिलेगा। परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा, सभी सदस्य एक नजर आएंगे। कार्यक्षेत्र में आपको अपने कामों पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आप आज दूसरों को बिना मांगे सलाह देने से बचें और किसी काम में आप आंख बंद करके कोई निवेश न करें। आपको अपने बिजनेस को लेकर कुछ नए संपर्क को बढ़ाएंगे, जिनसे आपको लाभ तो अवश्य मिलेगा, लेकिन आपकी टेंशन भी उतनी ही बढ़ सकती है।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपको अपनी संतान के खर्चों पर पूरा ध्यान देना होगा और आप जो भी काम करें, बहुत ही सोच समझकर करें, लेकिन आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। विद्यार्थियों को किसी काम को लेकर उलझनें बनी रहेंगी।
मकर (Capricorn)
मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन अनुकूल रहने वाला है। आपके शत्रु आपके कामों में रोड़ा अटकाने की कोशिश करेंगे, लेकिन आप अपनी चतुर बुद्धि से आसानी से मात दे सकेंगे। आपके भाई बहनों से यदि कोई अनबन चल रही थी, तो वह बातचीत के जरिए दूर होगी। आपके मन में उथल-पुथल रहने के कारण आप किसी धार्मिक यात्रा पर जाने की प्लानिंग कर सकते हैं।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए आज का दिन खुशनुमा रहने वाला है। आप पारिवारिक समस्याओं को मिल बैठकर दूर करने की कोशिश करेंगे, जिसके लिए आपको बड़े सदस्यों की बातों को अहमियत देनी होगी। संतान को किसी नए स्कूल में एडमिशन दिलाने की कोशिश में आप लगे रहेंगे, जिसमें आपको कामयाबी हासिल होगी।
मीन (Pisces)
आज का दिन आपके लिए धैर्य और संयम से काम लेने के लिए रहेगा। किसी बात को लेकर आप टेंशन में रहेंगे। रहने की संभावना है। विदेश में रह रहे किसी परिजन से आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है। बिजनेस में आपको किसी नए प्रोजेक्ट पर काम करने का मौका मिलेगा, लेकिन आप उसमें कोई जल्दबाजी न दिखाएं।