होशियारपुर में जालंधर-पठानकोट नेशनल हाईवे पर सवारियों से भरी बस और सीमेंट मिक्सर ट्रक के बीच में टक्कर हो गई। जिसमें 16 से अधिक सवारियां जख्मी हो गई हैं। जिन्हें टांडा के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि कई लोगों की हालत ज्यादा गंभीर है और उन्हें दूसरे अस्पताल में रेफर भी किया जा रहा है।
पठानकोट से जालंधर आ रही थी बस
बताया जा रहा है कि जगराओं डिपों की पंजाब रोडवेज बस पठानकोट से जालंधर आ रही थी। जब बस होशियारपुर के टांडा अड्डा खुडां के पास पहुंची तो सीमेंट मिक्सर के साथ उसकी टक्कर हो गई। जिसमें सवारियां लहुलुहान हो गई और हाईवे पर चीख-पुकार मच गई।
SSF की मदद से पहुंचाया गया अस्पताल
हादसे के तुरंत बाद ही सड़क सुरक्षा फोर्स (SSF) की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने तुरंत जख्मियों को एंबुलेंस की मदद से टांडा और दसूहा के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। कई सवारियों की हालत गंभीर है पर वह खतरे से बाहर हैं।
बस ड्राइवर की गलती के कारण हुआ हादसा
बस सवारियों के मुताबिक यह हादसा बस ड्राइवर की वजह से हुआ है। क्योंकि बस ड्राइवर काफी तेज स्पीड में बस को चला रहा था। अचानक सामने आए सीमेंट मिक्सर को देखकर ड्राइवर से ब्रेक नहीं लग पाई। जिस कारण यह हादसा हुआ है।