जालंधर-पठानकोट नेशनल हाईवे पर मरीजों को लेकर जा रही एंबुलेंस की दसूहा में ट्रक के साथ टक्कर हो गई। जिसमें एक महिला की मौत हो गई है। जबकि 5 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। जिन्हें नज़दीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं 3 की हालत को देखते हुए लुधियाना रेफर कर दिया गया है।
अलसुबह 3 बजे हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि यह हादसा अलसुबह करीब 3 बज हुआ। हादसा इतना दर्दनाक था कि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए और महिला की मौके पर ही मौत हो गई। 2 जख्मियों को मुकेरियां के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जबकि 3 का लुधियाना के अस्पताल में ईलाज चल रहा है।
अचानक अनियंत्रित हुई एंबुलेंस
एंबुलेंस ड्राइवर अरुण ने हादसे के बारे में बताया कि वह मरीजों को जम्मू से लुधियाना लेकर जा रहे थे। इसी दौरान अड्डा टकर साहिब के पास अचानक एंबुलेंस अनियंत्रित हो गई और सामने खड़े ट्रक से जा टकरा गई। हादसे में एंबुलेंस में सवार लोग जख्मी हो गए।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की
वहीं पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने एंबुलेंस और ट्रक दोनों गाड़ियों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले में लापरवाही बरतने वाले के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।