जालंधर-पठानकोट नेशनल हाईवे पर अड्डा खुड्डा के पास बड़ा हादसा हुआ है। जहां 4 गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। पर गनीमत रही कि इस हादसे में किसी का जानी नुकसान नहीं हुआ, पर कुछ लोगों को चोटें जरूर आई हैं।
अनियंत्रित होकर कार पर पलटा टिप्पर
जानकारी के मुताबिक 2 टिप्पर पठानकोट जा रहे थे। इस दौरान एक टिप्पर से ड्राइवर ने अपना कंट्रोल खो दिया और वह अनियंत्रित होकर दूसरे टिप्पर से जाकर टकरा गया। जिस कारण दूसरा टिप्पर चलती कार पर पलट गया। जिसमें कार में बैठे लोग बाल-बाल बच गए।
टिप्पर से टकराई रोडवेज बस
वहीं इसके बाद सवारियों से भरी पंजाब रोडवेज की बस की टिप्पर के साथ टक्कर हो गई। टिप्पर से टक्कर होने के बाद बस सवारियों के बीच चीख-पुकार मच गई। हालांकि बस सवारियों का भी इस हादसे में बचाव हो गया और किसी को कोई ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई है।
SSF की टीम ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया
घटना की जानकारी मिलते ही सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने घायलों को टांडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया और हाईवे पर लगे जाम को भी क्लियर करवाया। टांडा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी और क्षतिग्रस्त गाड़ियों को कब्जे में ले लिया है।