होशियारपुर के चब्बेवाल के पास सुबह-सुबह ट्रैक्टर और बस के बीच जोरदार टक्कर हुई। इस हादसे में 6 बस सवारियां जख्मी हो गई हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जबकि बस भी आगे से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। बताया जा रहा है कि हादसा ट्रैक्टर चला रहे व्यक्ति की वजह से हुआ है।
सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने मारी टक्कर
घटना के चश्मदीद व्यक्ति ने बताया कि ईटों से लदा ट्रैक्टर काफी तेज स्पीड में सामने से आ रहा था। ट्रैक्टर की सिर्फ एक ही लाइट ऑन थी। जिसके बाद उसने तेज रफ्तार से उसने बस को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद बस में बैठे 5 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। जिन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
ट्रैक्टर चालक मौके से फरार
इस हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दे दी है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है और ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच कर वह आगे की कार्रवाई कर रही है।