देश में जहां ट्रेन हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे वहीं एक बार फिर ट्रेन को बेपटरी करने की कोशिश की गई। उत्तर प्रदेश के रामपुर में पटरी पर लोहे का खंभा रख दिया गया। वहीं नैनी दून एक्सप्रेस (12091) को पलटने बाल-बाल बची है। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी।
बताया जा रहा है कि यह ट्रेन उत्तराखंड के काठगोदाम से देहरादून के बीच चलती है। घटना बुधवार रात करीब 11 बजे की है। सूचना मिलने पर GRP और पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर खंभे को ट्रैक से हटवाया। इस दौरान ट्रेन करीब 20 मिनट तक खड़ी रही।
3 संदिग्धों को लिया हिरासत में
रामपुर SP विद्या सागर मिश्र ने बताया कि खंभे को कब्जे में लिया गया है। रात से ही पड़ताल शुरू कर दी गई है। GRP तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। आसपास के लोगों ने बताया कि रेलवे लाइन पर करीब की बस्ती के कुछ युवक नशा करते हैं।
आस-पास के इलाकों में आए दिन चोरियां भी होती हैं। शक है कि इनमें शामिल लोगों की ही यह हरकत है।
कोठगाम की तरफ आ रही थी ट्रेन
रेलवे के इज्जतनगर मंडल (बरेली) के PRO राजेंद्र सिंह ने बताया नैनी-दून एक्सप्रेस (12091) काठगोदाम से देहरादून के बीच चलती है। बुधवार रात ट्रेन देहरादून से काठगोदाम की तरफ आ रही थी। जहां रेलवे ट्रैक पर लाइन के ऊपर लोहे का पोल रखा मिला। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए। यह किन लोगों की साजिश है, इसकी जीआरपी और आरपीएफ जांच कर रही है।
राजस्थान में बेपटरी करने की साजिश
राजस्थान में 17 दिन में तीसरी बार ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश हुई। पिछले दिनों अजमेर में सराधना और बांगड़ ग्राम रेलवे स्टेशन के बीच दोनो जगहों पर सीमेंट के 70 किलो वजनी ब्लॉक रख दिए। गनीमत रही कि ट्रेन इन्हें तोड़ते हुए आगे निकल गई और कोई हादसा नहीं हुआ।
सिलेंडर से टकराई थी ट्रेन
इतना ही नहीं ट्रेन के आगे सिलेंडर भी रखा था जिससे ट्रेन टकार गई थी। गनीमत रही थी कि सिलेंडर फटा नहीं था। पटरी के पास से पेट्रोल भरी बोतले और एक झोला भी मिला था।