आईआरसीटीसी (IRCTC) का सर्वर डाउन हो गया है जिसके कारण यात्रियों को टिकट बुक करवाने में बहुत परेशानी हो रही है। सामने आई जानकारी के अनुसार, आईआरसीटीसी की आईटी टीम को इसे ठीक में समय लगेगा।
महीने में दूसरी बार हुआ सर्वर डाउन
आपको बता दें कि महीने में दूसरी बार ऐसा हुआ है जब आईआरसीटीसी का सर्वर डाउन हुआ है। इससे पहले भी 9 दिसंबर को आईआरसीटीसी की वेबसाइट एक घंटे के लिए बंद रही थी। उस समय आईआरटीसी ने इस देरी का कारण ई-टिकटिंग प्लेटफॉर्म की मेंटिनेंस को बताया था। वहीं आईटी टीम भी जल्द इस समस्या का समाधान निकाल रही है।
सोशल मीडिया पर भड़के लोग
सर्वर डाउन होने के कारण लोग सोशल मीडिया पर रिएक्ट करते हुए भी दिख रहे हैं। कुछ लोगों का तो यह भी कहना है कि टैक्स देने के बाद भी आईआरसीटीसी एमरजेंसी ट्रेन बुकिंग के दौरान उन्हें अच्छी सेवाएं नहीं दे रही है।
एयरटेल की सर्विस भी हुई बंद
वहीं पूरे भारत में एयरटेल की सर्विस भी बंद हो गई है। देशभर में यूजर्स लगातार सेवा रुक जाने की शिकायत कर रहे हैं। कई यूजर्स ने तो सोशल मीडिया पर मोबाइल और ब्रॉडबैंड सेवाओं के चलते आ रही समस्याओं को भी शेयर किया है। डाउनडिटेक्टर डाटा की मानें तो ज्यादातर शिकायतें आज सुबह 11 बजे के आस-पास दर्ज हुई हैं। रिपोर्ट करने वाले यूजर्स में से 46% ने पूरा ब्लैकआउट, 32% यूजर्स ने नौ सिग्नल और 22% यूजर्स ने मोबाइल कनेक्शन के कारण आ रही समस्याओं की शिकायत की है।
इंटरनेट, फोन कॉल और मैसेज करने में आई दिक्कत
कई यूजर्स ने कहा कि उन्हें No Signals की समस्या का सामना करना पड़ा है। इसके बाद उनके फोन से ना ही कॉल हुई, ना मैसेज ए और न ही इंटरनेट चला। इसका असर देश के कई बड़े शहरों पर भी नजर आया है।