इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन की वेबसाइट आज दो घंटे के लिए डाउन रही। जिस कारण पैसेंजर अपनी टिकट बुक नहीं कर पा रहे हैं और उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। IRCTC की सर्विस डाउन होने से तत्काल टिकट बनवाने वालों को भी दिक्कत पेश आ रही है।
सुबह 10 से 12 बजे तक रही डाउन
IRCTC की वेबसाइट आज सुबह 10 बजे से लेकर 12 बजे तक डाउन रही। जिस कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लोग अपनी टिकट तक बुक नहीं करवा पाए। जिसे लेकर लोग सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकालते हुए दिखाई दिए। जिसके बाद IRCTC ने वेबसाइट में आ रही दिक्कतों के बारे में बताया।
अगले 24 घंटे नहीं ओपन होगी टिकट
IRCTC ने बताया है कि आज शाम 4 बजे से लेकर कल शाम 4 बजे तक नया रजिस्ट्रेशन, लॉग इन पासवर्ड में बदलाव और प्रोफाइल पासवर्ड को अपडेट नहीं कर पाएंगे। मेंटेनेंस के चलते वेबसाइट अगले 24 घंटे के लिए प्रभावित रहेगी। IRCTC की सर्विस डाउन होने के बाद सोशल मीडिया पर TATKAL और IRCTC दोनों कीवर्ड ट्रेंड कर रहे हैं।
हर रोज करोड़ों यूजर्स करते हैं टिकट बुकिंग
गौरतलब है कि भारत में ट्रांसपोर्टेशन के साधनों में भारतीय रेलवे बड़ा रोल निभाती है। इसके साथ ही बता दें कि रेलवे के टिकट IRCTC की बेवसाइट के जरिए ही बुकिंग किए जाते हैं। हर रोज करोड़ों लोग ट्रेन का सफर करते हैं और सोमवार को अचानक टिकट बुकिंग प्रॉसेस में आई इस रुकावट से बड़ी परेशानी खड़ी हो गई। वेबसाइट ठप होने के चलते सबसे ज्यादा परेशानी का सामना तत्काल टिकट बुकिंग कराने वालों को करना पड़ा। क्योंकि इन टिकटों की बुकिंग 10-11 बजे के आस-पास ही ओपन होती है।