भारतीय रेलवे आए दिन कुछ खास अवसरों पर यात्रियों के लिए नई-नई सुविधाएं देते रहता हैं। वहीं, अब रेलवे हर साल की तरह इस साल भी त्योहारों के दौरान स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है। दीवाली, छठ पूजा और दुर्गा पूजा जैसे बड़े त्योहारों के मद्देनजर रेलवे ने सितंबर से नवंबर तक हफ्ते में स्पेशन ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है।
बता दें कि रेलव ने ये कदम इसलिए उठाया है क्योंकि त्योहारों के समय में यात्रा करने वाले लोगों की बारी भीड़ होती है। जिसके कारण रेलवे ये फैसला लिया गया है।
इस राज्यों के लोगों को मिलेगी राहत
स्पेशल ट्रेनों के चलने से यूपी, बिहार और अन्य राज्यों में जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। स्पेशल ट्रेनों के चलने से यात्रियों को टिकट की कंर्फम होने की संभावनाएं भी बढ़ जाएंगी। इससे त्योहार के समय यात्रा करने की योजानाएं बनाने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी और यात्रा में कोई परेशानी नहीं होगी।
तो चलिए हम आपको बताते है कौन-सी ट्रेन कब चलेगी-
- संतरागाछी स्पेशल ट्रेन (नंबर 06089)
हर बुधवार को दोपहर 1:30 बजे, डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से चलेगी और अगले दिन रात 8:50 बजे, संतरागाछी पहुंचेगी।
वापसी में ट्रेन नंबर 06090, हर गुरुवार को रात 11:40 बजे संतरागाछी से तीन दिन बाद सुबह 9:00 बजे, डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल पहुंचेगी।
- संतरागाछी स्पेशल ट्रेन (06095)
हर गुरुवार को दोपहर 1:00 बजे, तांबरम से चलेगी। अगले दिन शाम को संतरागाछी पहुंचेगी,
वापसी में ट्रेन नंबर 06096, शुक्रवार को रात 11:50 बजे संतरागाछी से चलेगी।
- नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्पेशल (04075/04076)
6 अक्टूबर से 17 नवंबर तक, हर बुधवार और रविवार को रात 11:45 बजे, दिल्ली से चलेगी,
वापसी में 7 अक्टूबर से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से रात 9:20 बजे चलेगी।
- पुरानी दिल्ली-वाराणसी स्पेशल (04079/04080)
हफ्ते में सोमवार, गुरुवार और शनिवार को शाम 7:30 बजे, पुरानी दिल्ली से चलेगी,
वापसी में 25 अक्टूबर से 17 नवंबर तक, मंगलवार, शुक्रवार, और रविवार को वाराणसी से शाम 6:00 बजे चलेगी
- आनंद विहार टर्मिनल-अयोध्या कैंट स्पेशल (04095/04096)
7 अक्टूबर से 18 नवंबर तक, सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सुबह 9:00 बजे, आनंद विहार से चलेगी,
वापसी में 8 अक्टूबर से 19 नवंबर तक, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को सुबह 9:00 बजे, अयोध्या से चलेगी।
- दरभंगा-पुरानी दिल्ली स्पेशल (04067/04068)
25 अक्टूबर से 15 नवंबर तक, शाम 7:00 बजे, पुरानी दिल्ली से मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी,
वापसी में 26 अक्टूबर से, बुधवार और शनिवार को शाम 6:00 बजे, दरभंगा से चेलगी।
- आनंद विहार-जोगबनी स्पेशल (04043/04044)
26 अक्टूबर से, हर मंगलवार को रात 11:45 बजे, आनंद विहार से चलेगी,
वापसी में 31 अक्टूबर से, हर गुरुवार को सुबह 9:00 बजे, जोगबनी से चलेगी।
- आनंद विहार-गोरखपुर स्पेशल (04043/04044)
26 अक्टूबर से 16 नवंबर तक, हर शनिवार को रात 11:45 बजे, आनंद विहार से चलेगी,
- एलटीटी-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल (01009)
सोमवार और शनिवार को (26.10.2024, 28.10.2024, 02.11.2024, और 04.11.2024) को एलटीटी मुंबई से 12:15 बजे चलेगी
वापसी में मंगलवार और रविवार (27.10.2024, 29.10.2024, 03.11.2024, और 05.11.2024) को दानापुर से 18:15 बजे चेली
- एलटीटी-समस्तीपुर साप्ताहिक स्पेशल (01043)
गुरुवार (31.10.2024 और 07.11.2024) को एलटीटी मुंबई से 12:15 बजे चलेगी,
वापसी में शुक्रवार (01.11.2024 और 08.11.2024) को समस्तीपुर से 23:20 बजे चलेगी।