जालंधर में छठ पूजा को लेकर ट्रेनों में भीड़ काफी ज्यादा हो गई है। वेटिंग लिस्ट 300 के पार पहुंच चुकी है। यूपी व बिहार जाने वाली ट्रेनों में इतनी ज्यादा लंबी वेटिंग हो रही है कि यात्रियों को खड़े होने तक की जगह नहीं मिल पा रही है।
यात्रियों की इस परेशानी को दूर करने के लिए रेलवे ने 16 और 17 नवंबर को दो फेस्टीवल स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है। इन दो ट्रेनों के संचालन होने के बाद यात्रियों को कुछ राहत मिलेगी और आराम से टिकट भी मिल सकती है। इस महीने पहले ही रेलवे नई ट्रेनों का संचालन कर रहा है। लेकिन अत्यधिक भीड़ के चलते और ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है।
ये चलेगी फेस्टीवल स्पेशल ट्रेनें
अमृतसर-दरभंगा-अमृतसर (04650/04649) फेस्टीवल स्पेशल ट्रेन
अमृतसर से दरभंगा (04650) के लिए 16 नवंबर को अमृतसर से सुबह 8:10 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर 13.15 बजे दरभंगा पहुंचेगी। वापसी दिशा में दरभंगा से अमृतसर (04649) के लिए 17 नवंबर को को चलेगी और दरभंगा से शाम 5 बजे चलकर एक दिन बाद रात 1.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी।
इस जगह रुकेगी अमृतसर-दरभंगा-अमृतसर स्पेशल ट्रेन
ब्यास, जालंधर सिटी, लुधियाना, अंबाला छावनी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, पनियहवा, नरकटियागंज, रक्सौल तथा सीतामढ़ी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।
श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-कटिहार (04640/04639) फेस्टीवल स्पेशल
श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा (04640) से कटिहार के लिए 15 नवंबर को रात कटरा से 9:30 बजे चलकर एक दिन बाद सुबह 9.00 बजे कटिहार पहुंचेगी। वापसी दिशा में कटिहार से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा (04639) के लिए 17 नवंबर को कटिहार से सुबह 11 बजे चलकर अगले दिन रात 11 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर रुकेगी ये ट्रेन
शहीद कप्तान तुषार महाजन, जम्मू तवी, पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना, अंबाला छावनी, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, बरौनी, बेगुसराय, खगरिया तथा नौगछिया स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।