फिरोजपुर मंडल ने बिना टिकट लिए ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की चैकिंग की जा रही है। साल 2023 में नवंबर महीने तक फिरोजपुर मंडल ने ट्रेनों में चैकिंग के दौरान कुल 43 हजार 501 यात्रियों से 4.45 करोड़ रुपए जुर्माने के तौर पर वसूले।
पिछले साल 4 करोड़ रुपए जुर्माना वसूला था
आपको बता दें कि इस साल फिरोजपुर रेलवे मंडल ने पिछले साल के मुकाबले 48 फीसदी ज्यादा जुर्माना वसूल किया है। किसान आंदोलन के दौरान रेलवे रुट प्रभावित होने के बाद भी मंडल ने टारगेट से 11 फीसदी अधिक जुर्माना वसूला गया है। सर्वाधिक जुर्माना वसूलने वाले 10 टिकट चेकिंग स्टाफ को सम्मानित किया जाएगा।
साफ-सफाई को लेकर भी वसूला जुर्माना
मंडल के रेलवे स्टेशनों को साफ़-सुथरा बनाए रखने तथा आम जनता को स्टेशनों पर गंदगी फैलाने से रोकने एवं उनको साफ-सफाई के प्रति जागरूक बनाने के लिए मंडल के मुख्य स्टेशनों पर नियमित जांच की। नवंबर के महीने में 445 यात्रियों को स्टेशन पर गंदगी फैलाने के कारण (एंटी लिटरिंग एक्ट) उनसे 60 हजार रूपये से अधिक वसूल किए गए।
जारी रहेगा टिकट चैकिंग अभियान
मंडल रेल प्रबंधक संजय साहू ने बताया कि फिरोजपुर मंडल में टिकट चेकिंग अभियान जारी रहेंगे। टिकट चेकिंग का मुख्य उद्देश्य रेलवे टिकटों की बिक्री में सुधार और बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों से जुर्माना वसूल करना ताकि वे भविष्य में उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें। मंडल रेल प्रबंधक ने सभी टिकट चेकिंग स्टाफ की सराहना करते हुए बताया कि उनके सामूहिक प्रयास एवं कड़ी मेहनत से यह संभव हो पाया है।