देश के प्रसिद्ध और धार्मिक स्थल 7 ज्योतिर्लिंगों के लिए 16 जून से अमृतसर स्टेशन से ट्रेन रवाना होने जा रही है। IRCTC ने 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शनों को जाने वाली ट्रेन की बुकिंग के लिए काउंटर खोल दिए हैं। 13 दिन की इस यात्रा में सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग, महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग जैसे दिव्य स्थानों के दर्शन करवाए जाएगें।
IRCTC ने 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शनों को जाने वाली ट्रेन का नाम भारत गौरव ट्रेन रखा है। जानकारी के अनुसार ज्योतिर्लिंग यात्रा के लिए ट्रेन 16 जून से अमृतसर स्टेशन से रवाना होगी और 28 जून को अमृतसर वापस आएगी। यात्रा 13 दिनों की होगी। इस टूर पैकेज में 3AC कम्फर्ट और स्टैंडर्ड क्लास शामिल है। पर्यटकों के पास यात्रा के दौरान अमृतसर, जालंधर सिटी, लुधियाना, चंडीगढ़, अंबालाकैंट, कुरुक्षेत्र ,करनाल,पानीपत,सोनीपत, दिल्ली कैंट, गुड़गांव,रेवाड़ी,अजमेर जं स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने और उतरने के विकल्प होंगे।
इस पैकेज में ट्रेन टिकट, भोजन (चाय-नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना), सड़क परिवहन के लिए स्टैण्डर्ड श्रेणी में नॉन-एसी बस एवं नॉन-एसी आवास और कम्फर्ट श्रेणी में एसी आवास और उपलब्धता अनुसार एसी एवं नॉन एसी बस की व्यवस्था शामिल है। ट्रेन में टूर एस्कॉर्ट, कोच सुरक्षा गार्ड और हाउसकीपिंग सुविधाएं होंगी। अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए www.irctctourism.com पर लॉग ऑन करें या 0172-464 5795, 8595930962,8595930953 & 8595930980 पर संपर्क करें। इसके अलावा यात्री चंडीगढ़ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय और अधिकृत एजेंटों के माध्यम से भी बुकिंग कर सकते हैं।