पंजाब के गुरदासपुर के धारीवाल पुलिस स्टेशन में SHO और दूसरे पुलिस कर्मचारियों ने क्रिसमिस के मौके पर थाने में केक काटा और जश्न मनाया। इस जश्न में SHO और दूसरे पुलिस कर्मचारियों ने ढोल की थाप पर भंगड़ा डाला। थाने में भंगड़ा करते हुए पुलिस कर्मचारियों की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें SHO समेत उनके साथी केक काटने के बाद क्रिसमिस का जश्न मनाते हुए दिख रहे हैं।
थाने में ज्यादातर पुलिसकर्मी इसाई समाज से
SHO बलजीत कौर ने बताया कि उनके बहुत से कर्मचारी ईसाई समाज से हैं, इसलिए क्रिसमिस के मौके पर हमने सभी पुलिस कर्मचारियों के साथ केक काटा और साथ में खाना खाया। इस पूरे दिन को यादगार मनाने के लिए हमने ढोल आदि बजवाए। आम लोगों को भी मैं क्रिसमिस और नए साल को लेकर बधाई देना चाहती हूं। मैं पूरे धारीवाल के वासियों को कहना चाहूंगी कि वह इसी तरह से अपने त्योहार को खुशी के साथ मनाएं।