खबरिस्तान नेटवर्क: गूगल क्रोम एक ऐसा सर्च इंजन है जिसका इस्तेमाल सभी करते हैं। कोई भी चीज सर्च करनी हो तो सभी सबसे पहले इस पर ही जाते हैं लेकिन अब यूजर्स के लिए एक वॉर्निंग जारी हुई है। इस वॉर्निंग के अनुसार, यदि आप भी क्रोम ब्राउजर इस्तेमाल कर रहे हैं तो अलर्ट हो जाएं। इससे आपका पर्सनल डाटा लीक हो सकता और प्राइवेसी को भी नुकसान पहुंच सकता है।
लेटेस्ट वर्जन ही करें क्रोम का डाउनलोड
भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-IN) ने गूगल क्रोम डेस्कटॉप यूजर्स के लिए ब्राउजर में मौजूद गई गंभीर सुरक्षा खामियों को लेकर अलर्ट जारी किया है। गूगल क्रोम ब्राउजर की इन खामियों के कारण आपका पर्सनल सिस्टम भी खतरे में आ सकता है। साइबर सुरक्षा एजेंसी के अनुसार, यदि आप क्रोम इस्तेमाल करेंगे तो आपको अपना डेटा सुरक्षित रखने के लिए ब्राउजर का लेटेस्ट वर्जन अपडेट करना चाहिए।
हैकर कर लेंगे सिस्टम को हैक
साइबर सिक्योरिटी टीम के अनुसार, कस्टम टैब, इंटेंट, एक्सटेंशन, नेविगेशन, ऑटोफिल और डाउनलोड में अच्छे से न इंप्लीमेंटेंशन होने के कारण गूगल क्रोम में कई तरह का खतरा बढ़ रहा है। इन्हीं कुछ चीजों का फायदा उठाकर हैकर्स आपको वेब पेज पर विजिट करवा सकते हैं। यदि एक बार यूजर वेबपेज पर विजिट करेंगे तो यूजर के सिस्टम में आर्बिट्रेरी कोड इंस्टाल हो जाएगा जिससे हैकर्स आपका पूरा सिस्टम हैक कर देंगे। ऐसे में CERT-IN ने यूजर्स को कहा है कि यदि वो पुराने वर्जन का क्रोम ब्राउजर इस्तेमाल करते हैं तो उसको तुरंत अपडेट कर लें। लिन्क्स (Linux) पर 135.0.7049.52 या फिर इससे पहले के क्रोम वर्जन विंडोज (Windows) और मैक्स ओएस (MACS os) पर 135.0.7049.41/42 का पुराना वर्जन भी ब्राउजिंग से बहुत खतरनाक है।
डेटा हो जाएगा चोरी
यदि आप भी ऐसा करते हैं तो आपका डेटा चोरी हो सकता है। ऐसे में आप तुरंत अपना ब्राउजर अपडेट करें। डेटा हैकर्स से बचाने के लिए समय-समय पर अपना सिस्टम और सिस्टम में मौजूद ऐप्स अपडेट करते रहें।