अगर कुछ जल्द गूगल क्रोम पर सर्च करना हो तो इंटरनेट की स्पीड होना मायने रखता है। कई बार तो काफी समय इंतजार करना पड़ता है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। गूगल जल्द ही क्रोम वेब ब्राउजर में नए अपडेट लेकर आने वाला है जिनके रोलआउट होने के बाद यूजर्स स्लो इंटरनेट होने पर भी क्रोम ब्राउजर में आसानी से सर्च कर सकेंगे।
जानकारी मुताबिक क्रोम के इन अपडेट का फायदा एंड्रॉयड, iOS और मैक यूजर्स को मिलेगा। इन अपडेट के तहत तीन मुख्य फीचर्स मिलेंगे। इन अपडेट के आने के बाद यूजर्स के सर्च सेजशन पहले से और बेहतर होंगे। बता दें कि गूगल के एंड्रॉयड और एप्पल यूजर्स के क्रोम अनुभव को अच्छा बनाने के लिए खास ऑप्टिमाइजेशन टूल लॉन्च किया है। इसकी मदद से इंटरनेट के धीमे या खराब होने की स्थिति में भी यूजर्स सर्चिंग का काम कर सकेंगे।
इस तरह यूज कर सकेंगे
यूजर्स क्रोम के इनकॉग्निटो मोड में जाकर इस फीचर का यूज कर सकेंगे। इसके साथ ही नए अपडेट आने से अब डेस्कटॉप यूजर्स को ज्यादा सर्च सजेशन मिलेंगे। क्रोम अब यूजर्स ने सर्च किए गए टॉपिक को दूसरे यूजर्स उस टॉपिक के बारे में क्या सर्च कर रहे हैं। इस बात का एनालिसिस कर यूजर्स को सर्च सजेशन देगा। इसके साथ ही ब्राउजर पर इमेज सर्चिंग ऑप्शन में भी यूजर्स को ज्यादा नतीजे मिलेंगे।
Ai फीचर्स जारी किए थे
कुछ दिनों पहले यूजर्स के क्रोम अनुभवों को अच्छा बनाने के लिए गूगल ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस फीचर्स जारी किए थे। हेल्प मी राइट नामक के विकल्प की मदद से अब यूजर्स अपनी किसी क्वेरी जैसे मेल लिखना या रीव्यू करना आदि को सुलझा सकते हैं। कुछ कीवर्ड्स टाइप करते ही एआई यूजर्स के लिए ऑटोमेटिक टेक्स्ट जनरेट करेगा। इसके अलावा अब क्रोम को टैब्स को कस्टमाइज्ड भी किया जा सकता है।