आजकल लगभग हर व्यक्ति तरह-तरह की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करता हैं। वहीं इस मामले में पुलिसकर्मी भी पीछे नहीं हैं, वे भी वर्दी में डांस आदि के वीडियो बनाकर अपलोड करते रहते हैं। जिसके कारण आम लोग भी पुलिस की वर्दी पहन कर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं।
इन सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए डीजीपी ऑफिस ने साइबर विंग को जांच की जिम्मेदारी सौंप दी है। जो ऐसे कर्मचारियों व अधिकारियों को पहचान कर कार्रवाई करेगी। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर पुलिस की वर्दी पहनकर वीडियो पोस्ट करने वाले सामान्य लोगों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं ।
साइबर विंग करेगी जांच
साइबर विंग इसकी जांच करेगी और कर्मचारियों की लिस्ट तैयार करेगी जो सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो अपलोड करते हैं। उसके बाद यह सूची डीजीपी को सौंपी जायेगी और अगला निर्णय डीजीपी लेंगे।
पेज बंद करने का आदेश
सोशल मीडिया पर नाच-गाने के वीडियो अपलोड करने वाले पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के पेज को तुरंत बंद करने का डीजीपी ने आदेश दिया है। इसके साथ में उन्होंने कहा कि वर्दी का अपना रुतबा होता है।