चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर के साथ छह करोड़ की धोखाधड़ी करने के आरोप में इन्वेस्टर एडवाइजर के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करने वाले मनीमाजरा के रहने वाले चैतन्य अग्रवाल धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। इसको लेकर सांसद खेर ने शिकायत दी थी।
6 करोड़ की धोखाधड़ी का लगाया आरोप
सांसद ने एसएसपी विंडो पर शिकायत देकर चैतन्य अग्रवाल पर छह करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है।
शिकायत में यह आरोप लगाए
खेर ने यह शिकायत दो दिन पहले सोमवार को चंडीगढ़ पुलिस की पब्लिक विंडो के माध्यम से एसएसपी को दे दी थी। खेर की ओर से दी गई शिकायत में कहा गया है कि चैतन्य अग्रवाल इन्वेस्टर एडवाइजर के तौर पर काम करता है। उसके कहने पर ही उन्होंने उसे 8 करोड़ रुपए इन्वेस्ट के लिए दिए थे।
चैतन्य अग्रवाल ने इन्वेस्ट के लिए दी गई रकम में से केवल 2 करोड़ रुपए ही वापस किए। बाकी के 6 करोड़ रुपए नहीं लौटाए। वह आरोपी को बकाया रकम वापस करने के लिए कई बार कह चुकीं हैं, लेकिन आरोपी ने रकम नहीं लौटाई।
आरोपी को नोटिस भेज जांच की तैयारी
एसएसपी की ओर से मार्क होकर आई सांसद की शिकायत पर थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी को नोटिस भेजने की तैयारी कर रही है। इसमें उसे शिकायत पर अपना पक्ष रखने और जांच में शामिल होने के लिए कहा जाएगा।
चैतन्य को एक हफ्ते के लिए दी गई थी सुरक्षा
सांसद की शिकायत से पहले चैतन्य अग्रवाल ने सांसद खेर से अपने और परिवार के लिए हाईकोर्ट में याचिका दे सुरक्षा की गुहार लगाई थी। इस पर कोर्ट ने सोमवार को ही एसपी व एसएचओ को आदेश देते हुए याचिकाकर्ता व उसके परिवार को एक हफ्ते के लिए सुरक्षा देने के आदेश दिए थे।