22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के लिए प्राण प्रतिष्ठा की तारीख नजदीक आ रही है। वहीं लोगों को व्हाट्सएप पर फेक मैसेज का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा ही एक घोटाला सामने आया है जिसमें लोगों को साइबर क्राइम का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में वीआईपी प्रवेश के लिए फेक पेशकश के साथ बेखबर भक्तों को निशाना बना रहे हैं।
व्हाट्सएप यूजर्स को राम मंदिर उद्घाटन के लिए मुफ्त वीआईपी पास के मैसेज मिल रहे है।लेकिन ये ऑफर फेक हैं और लोगों को इन पर भरोसा नहीं करना चाहिए। फेक मैसेज लोगों में स्प्रेड की जा रही है।
Apk फाइल डाउनलोड करने को कहा जा रहा
कुछ यूजर्स ने बताया कि वीआईपी पास के लिए एपीके फाइल डाउनलोड करने के लिए कहता है। हालांकि सुरक्षा एक्सर्ट्स का कहना है कि फाइल में स्पाइवेयर या मालवेयर हो सकते है, जिससे घोटाले का शिकार होने वाले लोगों के लिए डाटा चोरी होने का खतरा है। बेहतर होगा कि मैसेज में दिए किसी भी लिंक को डाउनलोड न करें और न ही खोलें।
फेक मैसेज भेजे जा रहे
व्हाट्सएप पर आने वाले मैसेज में पहले बधाई दी जाती है फिर कहा गया हैं कि आपको 22 जनवरी को राम मंगिर के उद्घाटन में वीआईपी पहुंच मिल रही है। एप्लिकेशन इंस्टॉल करके वीआईपी पास डाउनलोड करें। आपको बता दें कि यह ध्यान रखना जरूरी है कि न तो सरकार और न ही राम मंदिर ट्रस्ट ऐप डाउनलोड करने के बदले में वीआईपी आमंत्रण जारी करता है। वैध प्रवेश उन व्यक्तियों तक ही सीमित है जिनके पास वैध निमंत्रण हैं या जो आधिकारिक सरकारी कर्तव्यों में हैं।
पहले मुफ्त प्रसाद के लिए वेबसाइट आई थी
व्हाट्सएप साइबर क्राइम के अलावा अयोध्या राम मंदिर से मुफ्त प्रसाद के लिए एक वेबसाइट सामने आई थी। भक्तों से शिपिंग के लिए पैसे मांगे जा रहे है ऐसी चीजों पर पैसा खर्च करना नहीं बेहतर है। ऐसे क्राइम से बचने के लिए यूजर्स को ऑनलाइन सावधानी बरतने और ऑफिशियल वेबसाइटों पर भरोसा करना या सरकारी चैनलों पर ही भरोसा करना चाहिए।