Ram Mandir Inauguration : भगवान श्री राम अपने दिव्य भव्य मंदिर में 22 जनवरी 2024 को विराजमान होंगे। इस तारीख को इतिहास के पन्नों में दर्ज किया जाएगा। राम लला के मंदिर में विराजमान होने से पहले हर रामभक्त अपने श्रद्धा भाव से कुछ न कुछ रामलला को समर्पित कर रहा है। चाहे वह सभी तीर्थ स्थान के जल हो मिट्टी हो यह फिर रामलला के भक्तों में बैठने के लिए प्रसाद। हर राम भक्त अपने श्रद्धा भाव से कुछ ना कुछ रामलला को समर्पित कर रहा है। अब 22 जनवरी 2024 को आने वाले राम भक्तों को देवरहा बाबा की तरफ से प्रसाद वितरित किया जाएगा। देवराहा बाबा के शिष्य ने कहा कि यह शुद्ध देसी घी का बना हुआ लड्डू है जिसमें पानी की एक भी बूंद इस्तेमाल नहीं की गई है। यह 6 महीने तक खराब नहीं होगी।
टिफिन में पैक किया जा रहा लड्डू
यह प्रसाद होगा शुद्ध देसी घी से बना हुआ लड्डू इस प्रसाद को अभी से ही बनना शुरू कर दिया गया है और बना करके टिफिन में पैक भी किया जा रहा है। देवरहा बाबा एक ऐसे साधु थे जिन्होंने राम मंदिर बनने के लिए पहले से ही भविष्यवाणी कर दी थी। उन्होंने कहा था कि जहां पर भगवान श्री राम का जन्म हुआ है। वहीं पर भगवान श्री राम का भव्य मंदिर का निर्माण कार्य होगा। अब उनका सपना साकार हो रहा है और भगवान श्री राम का मंदिर भी बन करके तैयार हो गया है।
श्रद्धालुओं को बंटेगा लड्डू का प्रसाद
भगवान राम लला को चांदी की थाल में भोग लगाया जाएगा भोग लगने के बाद जो वीआईपी लोग आएंगे उनको या प्रसाद वितरित किया जाएगा। एक डिब्बे में 11 लड्डू रहेगा और जो रामभक्त आएंगे दर्शन करने के लिए उनको भी प्रसाद वितरित किया जाएगा। वह डिब्बे में पांच लड्डू होगा। देवराहा बाबा की प्रेरणा थी कि 1 हजार 111 मन लड्डू का भोग लगाना है। 44 कुंतल का लड्डू का भोग रामलला को लगेगा। भगवान राम की सेवा करके हमको अपार खुशी महसूस हो रही है।