गुड मॉर्निंग जी।
आज है अप्रैल फूल डे
देश में 1 अप्रैल से होने जा रहे हैं ये बड़े बदलाव
देश में एक अप्रैल यानि के कल से कई चीजों में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। जिसका असर हर वर्ग के लोगों पर पड़ेगा। इन बदलावों में गैस सिलेंडर से जुड़ी कीमतें, बैंक अकाउंट्स, डेबिट-क्रेडिट कार्ड शामिल होंगे। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर में इमिग्रेशन के खिलाफ DC हिमांशु अग्रवाल का एक्शन
जालंधर प्रशासन ने अनधिकृत इमिग्रेशन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए 50 के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं। इन इमिग्रेशन सेंटर को प्रशासन की तरफ से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। पढ़ें पूरी खबर
PM मोदी कश्मीर को देंगे वंदे भारत का तोहफा
प्रधानमंत्री मोदी जल्द ही जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जाने वाले हैं। 19 अप्रैल को वे उधमपुर में दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज का उद्घाटन करेंगे। पढ़ें पूरी खबर
ब्लास्ट से इस इलाके में 2 बच्चों की मौत
दिल्ली से एक खतरनाक मामला सामने आया है। मनोहर पार्क में सिलेंडर ब्लास्ट हो गया है जिसके कारण भीषण आग लग गई है। पढ़ें पूरी खबर
लुधियाना में बाउंसर ने किया SUICIDE
लुधियाना में एक बाउंसर ने प्यार में धोखा मिलने के बाद अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मामला जगराओं मुल्लापुर से सामने आया है। पढ़ें पूरी खबर
कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ा दावा
कोरोना वैक्सीन को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि कोरोना काल के दौरान जिन्होंने बूस्टर की खुराक ली है। पढ़ें पूरी खबर
क्या है Ghibli Style फोटो, क्यों कर रहा है ट्रेंड
आपने देखा ही होगा कि इंस्टाग्राम, एक्स और फेसबुक हर प्लेटफॉर्म पर लोग अपनी कार्टून जैसी तस्वीरें बनाकर शेयर कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब में मंगलवार को सरकारी छुट्टी का ऐलान
पंजाब में 8 अप्रैल मंगलवार को सरकारी छुट्टी रहेगी। मंगलवार को पंजाब भर में श्री गुरु नाभा दास जी जन्म दिवस के कारण अवकाश घोषणा किया गया है।पढ़ें पूरी खबर
नोएडा में लैंबोर्गिनी कार ने 2 लोगों को रौंदा
नोएडा में एक तेज रफ्तार लैंबोर्गिनी कार ने फुटपाथ पर बैठे दो लोगों को रौंद दिया। जिसमें वह बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। पढ़ें पूरी खबर
Punjab में अब गर्मी दिखाएगी कड़े तेवर
पंजाब में तापमान लगातार बढ़ रहा है। राज्य में अधिकतम तापमान में औसतन 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है, हालांकि मौसम विभाग इसे सामान्य श्रेणी में मान रहा है। पढ़ें पूरी खबर
आज का पंचांग
01 अप्रैल 2025 को चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है। चैत्र नवरात्रि की चतुर्थी तिथि पर भरणी नक्षत्र और विष्कंभ योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो मंगलवार को अभिजीत मुहूर्त 12:00 − 12:49 मिनट तक रहेगा। राहुकाल 15:30 − 17:020 मिनट तक है।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। गृहस्थ जीवन में चल रही समस्याओं को लेकर आपका ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से बातचीत कर सकते हैं। करियर में आपको उन्नति के कुछ नए अवसर मिलेंगे। आपको फायदे के चक्कर में गलत तरीके से धन कमाने से बचना होगा।
वृषभ (Taurus)
आज का दिन आपके लिए सुख-शांति भरा रहने वाला है। आपको अपने खर्चो पर पूरा ध्यान देना होगा। कार्यक्षेत्र में स्थिरता बनी रहेगी। आपको किसी बीमारी को छोटा नहीं समझना है। आप जिस भी काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी।
मिथुन (Gemini)
आज आपके ऊपर काम का दबाव अधिक रहने से आपको टेंशन रहेगी। परिवार में किसी सदस्य के विवाह में आ रही बाधा को दूर करने के लिए आप अपने किसी परिजन से बातचीत कर सकते हैं। आपका कोई मित्र काम को लेकर आपको सलाह दे सकता है।
कर्क (Cancer)
आज आपको कामों को लेकर कुछ नए अवसर मिल सकते हैं। संतान को किसी नए कोर्स में दाखिला दिलाने के लिए भागदौड़ में लगे रहेंगे। आपका पूजा-पाठ में खूब मन लगेगा। विद्यार्थियों को किसी पढ़ाई-लिखाई में यदि समस्या आ रही थी, तो उसे दूर करने के लिए उन्हें अपने गुरुजनों से बातचीत करनी होगी।
सिंह (Leo)
आज आपको किसी बात को लेकर मानसिक तनाव बना रहेगा। उन्नति में आपको अच्छा अवसर मिलेंगे। आपको किसी नए प्रमोशन मिलने से खुशियां रहेंगी। परिवार में किसी शुभ और मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है।
कन्या (Virgo)
आज आप अपने कामों में मनमानी बिल्कुल ना करें। वरिष्ठ सदस्यों की राय आपके खूब काम आएगी। आपको किसी नई संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है। आपका कोई धन से संबंधित मामला सुलझेगा। आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा।
तुला (Libra)
आज आपको अपने कामों पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। आप अपनी आय और व्यय में संतुलन बनाकर चलेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आप अपने खर्चों पर नियंत्रण रखें। किसी से कोई वादा सोच समझकर करें। आपकी कुछ महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात होगी।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए किसी बड़े निवेश को करने के लिए रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपको कोई अच्छी सफलता मिलने के योग बनते दिख रहे हैं। आपका मन इधर-उधर के कामों में लगेगा, जिससे आपको काम करने में समस्या आएगी।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए करियर में कुछ नए अवसर लेकर आने वाला है। आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलने का मौका मिलेगा। आपको वाहनों के प्रयोग से सावधान रहना होगा। आपकी कुछ नया करने की कोशिश रंग लाएगी।
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए सुख-शांति भरा रहने वाला है। आपको अपने खानपान में संतुलित भोजन लेना होगा, क्योंकि आपको कोई पेट में संबंधित समस्या बढ़ सकती है। आपने यदि किसी काम को लेकर धन उधार लेने के लिए अप्लाई किया था, तो वह भी आपको वापस मिल सकता है।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आप अपने कामों को लेकर काफी व्यस्त रहेंगे। सेहत में भी उतार-चढ़ाव लगा रहेगा। माताजी आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकती हैं। आप अपने बॉस की बातों को इग्नोर करेंगे, तो इसका असर आपके प्रमोशन पर पड़ सकता है।
मीन (Pisces)
आज आपके मन में कुछ बेचैनी रहने से आपका मन परेशान रहेगा। आप अपने करियर में भी काफी मेहनत मशक्कत करेंगे, उसके बाद ही आपको अच्छी सफलता हासिल होगी। आपका किसी अजनबी पर भरोसा करना नुकसान दे सकता है।