1 अगस्त 2024 से देशभर में कई नियम बदलने जा रहे है। जिसका असर ऑनलाइन कामकाज पर पड़ेगा। वहीं, फास्टैग के नए नियम लागू होने जा रहे है। इन बदलाव को जानना जरुरी है, वरना आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। आइए जानते हैं इस बारे में-
फास्टैग के नए नियम लागू
वाहन चालक के लिए 1 अगस्त से फास्टैग KYC कराना जरुरी है। नए नियम के तहत 3 से 5 साल पुराने फास्टैग हैं, तो आपको केवाईसी अपडेट कराना होगा। 5 साल से ज्यादा पुराने फास्टैग को 31 अक्टूबर से पहले तक बदलना होगा।
90 दिन के अंदर रेजिस्ट्रेशन करनी होगी
बता दें कि फास्टैग से जुड़ी नई सवाओं में वाहन लेने के बाद 90 दिन के अंदर फास्टैग नंबर पर वाहन रेजिस्ट्रेशन नंबर अपलोड करना होगा। अगर समय के अंदर अपडेट नहीं किया तो उसे हॉटलिस्ट में डाल दिया जाएगा। उसके बाद 30 दिन का अतिरिक्त समय मिलेगा लेकिन उसमें भी वाहन नंबर अपडेट नहीं हुआ तो फास्टैग ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा।
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम(NPCI) ने जून
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने जून में फास्टैग को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए थे, जिसमें फास्टैग सेवा प्रदाता कंपनियों के केवाआईसी की प्रक्रिया को शुरू करने के लिए एक अगस्त की तिथि निर्धारित की गई।
अब कंपनियों के पास सभी शर्तों को पूरा करने के लिए एक अगस्त से 31 अक्तूबर तक का समय होगा। नई शर्तों के हिसाब से नए फास्टैग और पुराने फास्टैग जारी करने, सिक्योरिटी डिपॉजिट और न्यूनतम रिचार्ज से जुड़ा शुल्क भी NPCI की ओर से निर्धारित किया गया है।