राजस्थान में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। शुक्रवार को हुई तेज बारिश से कई जिलों में हालात बिगड़ गए। कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर और बारां में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। स्थिति को देखते हुए 11 जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। मौसम विभाग ने शनिवार को भी 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आज बारिश के चलते चित्तौड़गढ़, बारां, टोंक, सवाई माधोपुर, झालावाड़, कोटा, बूंदी, डूंगरपुर, भीलवाड़ा में स्कूलों की छुट्टी रहेगी ।