न्यूयॉर्क में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि कई यात्री घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब नायग्रा फॉल्स से न्यूयॉर्क सिटी जा रही एक टूरिस्ट बस पलट गई। न्यूयॉर्क स्टेट पुलिस के मुताबिक, हादसा स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 12:30 बजे हुआ, जब बस चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया।
बस में 54 यात्री थे सवार
पुलिस के अनुसार, बस में कुल 54 यात्री सवार थे। ज्यादातर यात्रियों ने सीट बेल्ट नहीं पहनी थी, जिसके कारण टक्कर के बाद खिड़कियां टूटने से कई लोग बस से बाहर गिर गए। हादसे में बस को भारी नुकसान पहुंचा। बस में बच्चे भी शामिल थे और अधिकांश यात्री भारत, चीन और फिलीपींस मूल के थे। घायलों को हेलिकॉप्टर और एम्बुलेंस की मदद से आसपास के अस्पतालों में पहुंचाया गया। दोपहर 2:10 बजे तक आठ मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गवर्नर ने जताया दुख
न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने X पर हादसे पर दुख जताया और कहा कि उनका कार्यालय पुलिस और स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर बचाव कार्य में जुटा है। फिलहाल हादसे के कारण रोड को बंद कर दिया गया है और ड्राइवरों को इस क्षेत्र से न गुजरने की सलाह दी गई है।