उत्तराखंड में बादल फटने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है । वही अब ताजा मामला चमोली जिले के थराली क्षेत्र से सामने आया है । जहा देर रात बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। इस घटना से थराली बाजार, आसपास के कई गांव गंभीर रूप से प्रभावित हुए हैं। हादसे में एक युवती समेत दो लोग लापता हैं और कई घरों को भारी नुकसान पहुंचा है। मलबा तहसील परिसर और एसडीएम आवास तक घुस गया है। यहां खड़ी तीन से चार गाड़ियां भी मलबे में दब गईं।
सड़कें टूटीं, स्कूल बंद
भारी बारिश और मलबे के कारण सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। स्थानीय प्रशासन ने राहत शिविर स्थापित किए हैं और एसडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य में जुटी हैं। चमोली के डीएम भी हालात का जायजा लेने मौके पर पहुंच गए हैं।
4 लोगों की मौत
वही इससे पहले उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले 5 अगस्त को बादल फटने से आई अचानक बाढ़ में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा लोग अभी भी लापता हैं। कई घर, होटल पानी में बह गए। कई घर और गाड़ियां मलबे में दब गईं और नदियां उफान पर आ गईं थी।